संजय विश्वकर्मा, उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के जनपद पंचायत करकेली के ग्राम बेलसरा स्थित शासकीय सुभाषचंद्र बोस बालिका छात्रावास में छात्राओं की बेहोशी के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। छात्रवास अधीक्षिका केतकी सिंह के निलंबन के बाद अब डीपीसी सुमिता दत्ता पर भी निलंबन की गाज गिर गई है। बता दें कि लल्लूराम डॉट कॉम ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसके बाद मामले में प्रशासन के द्वारा बड़ा एक्शन लिया गया है।
दरअसल, छात्रावास में छात्राओं की बेहोशी मामले में वार्डन ने भूत प्रेत का साया बताया और उन्हें अस्पताल ले जाने की जगह घर भिजवा दिया था। वहीं सर्व शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम अधिकारी सुमिता दत्ता ने भी जानकारी होने के बाद कोई संज्ञान नहीं लिया था, जिसके बाद अब उन्हें भी निलंबित कर दिया गया है।जांच में यह बात सामने आई कि छात्रावास में छात्राओं को भोजन नहीं देने से छात्राएँ बेहोश हुई थी।
खबर का असर: दुर्घटना के बाद मारपीट और दुकान में चोरी करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज
जांच के दौरान छात्रावास अधीक्षिका को कलेक्टरने निलंबित कर दिया था। वहीं कलेक्टर ने जिला परियोजना समन्वयक सुमिता दत्ता की लापरवाही पूर्ण रवैये को देखते हुए कमिश्नर शहडोल को निलंबन का प्रस्ताव भेजा था। कलेक्टर के प्रस्ताव पर कमिश्नर शहडोल ने डीपीसी सुमित दत्ता को अब निलंबित कर दिया है। निलंबन की अवधि में डीपीसी सुमिता दत्ता को जिला पंचायत में अटैच किया गया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक