संजय विश्वकर्मा, उमरिया। जिले के मानपुर थाने की पुलिस का एक अमानवीय चेहरा सामने आया है। थाने की पुलिस सीएम हेल्पलाइन में दर्ज एक शिकायत को वापस लेने फरियादी को उसके परिवार के सामने न सिर्फ गाली गलौज की बल्कि झूठे केस में फंसाकर जेल में डालने का रुआब भी दिखाया है। फरियादी की बुजुर्ग मां से भी पुलिस कर्मी ने बदजुबानी करते हुए बेटे को देख लेने की धमकी दी। घटना का वीडियो बना रहे युवक से पुलिस मोबाइल भी छीन ली। इस मामले का वीडोय सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वायरल वीडियो की पुष्टि लल्लूराम डॉट काम नहीं करता है।
जानकारी के अनुसार फरियादी अमरेंद्र चतुर्वेदी निवासी ग्राम बलहौण्ड के साथ पेट्रोल पंप दिलाने के नाम पर 15 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। जिसकी शिकायत के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई थी। मानपुर थाने ने मामले में कार्रवाई के बदले सब इंस्पेक्टर सुरेश अतुलकर के नेतृत्व में एक टीम फरियादी के पास पंहुची और शिकायत वापस लेने का दबाब बनाने लगी। वीडियो वायरल होने के बाद ब्राह्मण महासभा ने पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में शिकायत मिलने के बाद एडिशनल एसपी प्रीतपाल महोबिया ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
बता दें कि इस तरह के कई मामले पहले भी सामने आ चुके है। सीएम हेल्पलाइन में न्याय की उम्मीद से शिकायत करने वालों के खिलाफ पुलिस उलटा दबाव बनाती है, जिससे सीएम हेल्पलाइन के उदे्श्य (महत्ता) पर भी सवाल उठने लगे है। कहीं न कहीं इस मामले में बड़ा लोचा है। थाने की पुलिस न सिर्फ आरोपियों को बचाती है बल्कि कानून की आड़ में और आला अधिकारियों की नजर में अच्छे बने रहने के लिए शिकायतकर्ताओं के साथ तरह तरह के हथकंडे भी अपनाती है। आखिर पुलिस फरियादियों को क्यों परेशान करती है। यह न सिर्फ गंभीर मामला है बल्कि जांच का भी विषय है।
Read More: गांव में एक दर्जन लोगों की दबंगईः सरपंच के घर और कार में लगाई आग, पुलिस पर पथराव, एक जवान घायल
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक