संजय विश्वकर्मा, उमरिया। मध्यप्रदेश में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल 13वें दिन भी जारी है। उमरिया में आज स्वास्थ्य कर्मियों ने पकौड़े तलकर विरोध जताया है। उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो पकौड़े बेचकर जीवन निर्वाह करना पड़ेगा।

हड़ताल का आज 13वां दिन

जीनोम सीक्वेंसिंग पर फोकस करने के लिए केंद्र द्वारा जारी एडवाइजरी के बाद आज एक ओर जहां सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मॉक ड्रिल का जायजा ले रहे हैं, वहीं मध्यप्रदेश संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के आह्वान पर संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल चल रही है। लगातार 13वें दिन भी कलेक्ट्रेट परिसर के सामने स्वास्थ्य कर्मियों का प्रदर्शन जारी है। इस मौके पर कर्मचारियों ने धरना स्थल पर पकौड़ा तलकर विरोध जताया और अपनी मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की।

MP Corona Alert: मध्यप्रदेश में कोरोना से बचाव के लिए अस्पतालों में मॉक ड्रिल, परखी गई ऑक्सीजन, बेड, वेंटिलेटर समेत स्वास्थ्य सुविधाएं

ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं ठप

हड़ताल के कारण जिले की स्वास्थ्य सेवाएं भी प्रभावित हो रही है। ग्रामीण अंचल के उपस्वास्थ्य केंद्रों पर सेवा देने वाले कर्मचारी काम पर नहीं होने से मरीजों को जिला चिकित्सालय अस्पताल आना पड़ रहा है।

खाली पड़े जिले के उपस्वास्थ्य केंद्र

लोक स्वास्थ्य राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश के अंतर्गत जिले में करीब 350 से अधिक संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी कार्यरत हैं, जो 124 उप स्वास्थ्य केंद्र में सेवाएं देते हैं। कलेक्ट्रेट परिसर के सामने विकासखंड के सभी स्वास्थ्यकर्मियों की ओर से अनिश्चितकालीन हड़ताल की जा रही है। इसमें डॉक्टर, स्टाफ नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ शामिल है।

MPTET से जुड़ी बड़ी खबर: स्कूल शिक्षा और जनजतीय कार्य विभाग की स्कूलों की रूल बुक जारी, 12 से 27 जनवरी तक फॉर्म भरे जाएंगे, 1 मार्च से ऑनलाइन परीक्षा

अब पकौड़े बेचकर करेंगे जीवन व्यापन

अनिश्चितकालीन हड़ताल के बीच में स्वास्थ्यकर्मियों ने मंगलवार को धरना स्थल पर पकौड़े तलकर प्रदेश सरकार को जगाने का प्रयास किया। जिलाध्यक्ष नीलेश द्विवेदी ने कहा कि यदि सरकार नियमितीकरण के अलावा अन्य मांगे नहीं मानती है तो हमें पकोड़े बेचकर ही जीवन यापन करना पड़ेगा। यदि समय रहते संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की मांगों को नहीं माना गया या बीच का रास्ता नहीं निकाला गया तो जिले और प्रदेश में आने वाले समय मे हालात बिगड़ सकते हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus