संजय विश्वकर्मा, उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां खंडहरनुमा सामुदायिक भवन में संदिग्ध परिस्थितियों में एक बच्चे का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे लिया।

दरअसल, यह पूरा मामला जिले के इंदवार थाना क्षेत्र के ग्राम मझौली का है। जहां खंडहरनुमा सामुदायिक भवन में प्रकाश गोड़ (5) का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला। बताया जा रहा कि वह अपने पिता के लिए खाना लेकर घर से कुछ ही दूर पर स्थित खेत में गया हुआ था। अपने पिता को खाना देने के बाद वह घर की ओर न लौट कर मंदिर की ओर चला गया और देर शाम तक वापस नहीं लौटा।

Indore Crime: 14 लाख लूट का मामला, पुलिसकर्मियों का एक और साथी गिरफ्तार, लूट की रकम से खरीद ली थी कार

जब वह देर शाम तक घर वापस नहीं लौटा तो परिजन उसके तलाश में जुट गए। इस बीच उसका शव खंडहरनुमा भवन में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। इसके बाद परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया और शव का पंचनामा बनाकर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। वहीं, मृतक बच्चे के गल में चोट के निशान मिले है। इसके अलावा शव को घसीटने के भी निशान मिले हैं। फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर मामले की गुत्थी सुलझाने में जुट गई है।

MP: अवैध रेत उत्खनन पर प्रशासन का शिकंजा, माफियाओं में मचा हड़कंप

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus