संजय विश्वकर्मा, उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में स्थित बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के प्रभारी डिप्टी रेंजर की हार्टअटैक से मौत हो गई। दरअसल, सुबह-सुबह डिप्टी रेंजर अवधेश कुमार बाथरूम में अचानक गिरकर अचेत हो गए। उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के मुताबिक, अवधेश कुमार सिंह निवासी ग्राम बिजौरी हाल में ही फारेस्टगार्ड से पदोन्नत होकर वनपाल बने थे। वर्तमान में वो खितौली रेंज अंतर्गत बगदरी में प्रभारी डिप्टी रेंजर के पद पर पदस्थ थे। आज सुबह बाथरूम में जब काफी देर तक जब वो बाहर नहीं निकले तो खाना बनाने वाले कर्मचारी ने उनकी तलाश की, तब पता चला कि वे बाथरूम में बंद हैं। इसके बाद कर्मचारी ने बच्चों के साथ मिलकर दरवाजा खोला तो वे अंदर बेहोश पड़े मिले। तत्काल उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

MP News: पानी में तैरता मिला अधेड़ का शव, घटनास्थल से 400 मीटर की दूरी पर मिली CG पासिंग बाइक

सिविल सर्जन डॉक्टर केसी सोनी ने बताया कि अचेत अवस्था डिप्टी रेंजर चिकित्सालय लाया गया था। जहां डॉक्टर्स की टीम के ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। सम्भवतः उनकी मौत हार्ट अटैक आने से हुई है। घटना के कारणों का पता पीएम रिपोर्ट के बाद चल पाएगा।

Umaria में झोलाछाप डॉक्टरों को लेकर प्रशासन सख्त: क्लीनिक को किया गया सील, कार्रवाई के लिए बनाई गई दो टीम

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H