संजय विश्वकर्मा, उमरिया। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के मतदान के दिन यानी 17 नवंबर को चुनाव ड्यूटी पर तैनात एक एसडीओ जिसे सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था, उसके द्वारा एक आदिवासी महिला कर्मचारी के साथ छेड़खानी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला कर्मचारी के द्वारा कोतवाली में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है जिस पर कोतवाली पुलिस ने धारा 354 सहित एससी एसटी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।

Sex Racket का भंडाफोड़, स्पा सेंटर में 4 युवतियों के साथ 3 युवक संदिग्ध अवस्था में पकड़ाए

क्या है पूरा मामला ?

दरअसल सेक्टर आफिसर पंकज गुप्ता अनुविभागीय अधिकारी पीआईयू उमरिया के खिलाफ पीड़िता ने आवेदन प्रस्तुत करते हुए लिखा है कि विधान सभा चुनाव डियूटी हेतु दिनांक 16.11.23 से दिनांक 17.11.23 तक 5 मतदान केन्द्र 159 पठारी कला, 160 पठारी कला, 161 तुम्मादर, 162 माली, 163 धवईझर मे आवश्यकता पड़ने पर दवाई वितरण हेतु लगी थी। दिनांक 16.11.23 को पंकज गुप्ता से पहली बार मुलाकात पॉलिटेक्निक कालेज मे 11.30 बजे हुई थी। तभी पीड़िता ने अपना परिचय सेक्टर ऑफिसर पंकज गुप्ता से दिया था। 

MP News: बैंक वाले ने धमकाया तो इंदौर के युवक ने कर ली आत्महत्या, छिंदवाड़ा में फंदे पर लटका मिला शव, मृतक के दोनों हाथ बंधे होने से मामला संदिग्ध

पीड़िता की शिकायत के अनुसार दिनांक 17.11.23 को करीब 2.39 बजे पीड़िता मतदान केन्द्र क्रमांक 160 पठारी कला मे डियूटी कर रही थी, उसी समय पीड़िता के मोबाइल पर सेक्टर ऑफिसर पंकज गुप्ता अनुविभागीय अधिकारी पीआईयू उमरिया ने फ़ोन आया। उसने कहा कि उसकी तबीयत कुछ ठीक नहीं लग रही है, उसने मतदान कक्ष के बगल वाले रूम मे उसे बुलाया। जब महिला स्वास्थ्य कर्मी अंदर गई तो उसी दौरान आरोपी ने गलत नियत से पीड़िता का बाया हाथ पकड़ कर अपनी तरफ खीच लिया और पीड़िता आरोपी के ऊपर गिर गई । फिर सेक्टर मजिस्ट्रेट महिला के साथ छेड़खानी शुरू कर दी। पीड़िता तुरंत बाहर निकली और इसकी जानकारी अपने उच्चधिकारियों को दी। इसके बाद पीड़ित महिला ने थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया, हालांकि आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।  

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus