संजय विश्वकर्मा, उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में स्थित बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र के एक गांव के पास मादा तेंदुए ने डेरा जमा लिया है। मादा तेंदुए के साथ दो नन्हे शावक भी हैं। बीती रात तेंदुए ने पालतू कुत्ते को शिकार बनाया है। वहीं, अब अनहोनी की आंशका से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
बांधवगढ़ में भालू का आतंक: महिला का किया शिकार, रेस्क्यू करने की गई वन विभाग की टीम पर भी किया हमला
यह मामला बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के वन परिक्षेत्र पनपथा (बफर जोन) के अंतर्गत ग्राम बेल्दी के बंधाहार का है। जहां पिछले तीन दिनों से गांव के पास ही मादा तेंदुए ने शावकों के साथ जेरा जमाया है। जिससे गांव के लोगों में डर का माहौल है।
ग्रामीणों की सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर और उन पर निगरानी रख रही है। वन अमला तेंदुए को जंगल की ओर खदेड़ने की कोशिश में लगी हुई। फिलहाल, मादा तेंदुए और शावकों पर विभाग की टीम नजर बनाए हुए है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक