संजय विश्वकर्मा, उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री व मध्य प्रदेश चुनाव संयोजक समिति नरेंद्र सिंह तोमर के सामने सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए एक अज्ञात व्यक्ति (जेबकतरे) ने पत्रकार के ही जेब से 30 हजार रुपए उड़ा दिए। हालांकि तुरंत ही उसे पकड़ लिया गया।

दरअसल, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर गुरुवार को उमरिया जिले की जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने पहुंचे। नरेंद्र तोमर से बातचीत में मशगूल एक पत्रकार को जब इस बात का आभास हुआ तो उसने अपनी जेब टटोली और तत्काल पीछे मुड़कर देखा तो उस अज्ञात व्यक्ति के द्वारा पैसे को नीचे फेंकते हुए देखा गया।

कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची जारी नहीं होने पर तंज: केंद्रीय मंत्री तोमर बोले- पार्टी में दम ही नहीं, कई जगहों पर कैंडिडेट नहीं मिल रहे

हालांकि पत्रकार की सजकता से उसके पैसे तुरंत मिल गए, लेकिन केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर के सामने जिस तरीके से यह घटना घटित हुई, वहां मौजूद मंत्री सांसद सहित मौजदू सभी लोग हैरान रह गए। वहीं पत्रकार ने कहा कि केंद्रीय मंत्री की सुरक्षा और जन आशीर्वाद यात्रा में पुलिस तैनात थी, लेकिन किसी ने उस व्यक्ति को थाने पहुंचाने की जहमत नहीं की।

MP में कब सुधरेगी व्यवस्था ? एंबुलेंस में ढोई जा रही सवारियां, मरीजों को समय पर नहीं मिलती सुविधा, वीडियो वायरल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus