संजय विश्वकर्मा, उमरिया। पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल के मध्य प्रदेश कांग्रेस से मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर दिए गए बयान के बाद से पार्टी में सियासी घमासान जारी है। कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि ‘कांग्रेस में कमलनाथ के खिलाफ षडयंत्र चल रहा है। क्योंकि कमलनाथ को कटघरे में खड़ा करना एक तरह का षडयंत्र है। वहीं इस मामले में अब कमलनाथ का भी बयान सामने आया है। कमलनाथ ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री की दौड़ में नही हूं।

मध्य प्रदेश: PFI के चारों सदस्यों की ज्यूडिशल कस्टडी बढ़ी, 15 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में भेजे गए

दरअसल, उमरिया पहुंचे पीसीसी चीफ कमलनाथ ने भावी मुख्यमंत्री के नारे और पोस्टर में भावी मुख्यमंत्री लिखे जाने के सवाल पर कहा कि मैं किसी पद की दौड़ में नहीं हूं। यदि कोई नारा लगाए भावी मुख्यमंत्री को लेकर तो मैं किसी को रोक नहीं सकता। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आगे कहा कि मैं मध्यप्रदेश के भविष्य को सुरक्षित रखना चाहता हूं। वह केवल पद से नहीं होता।

RSS प्रमुख मोहन भागवत पर केस दर्ज करने की मांग: ग्वालियर में ब्राह्मण समाज के वकीलों ने थाने में दिया शिकायती आवेदन, हरदा में संत पुजारी संघ-परशुराम सेना ने फूंका पुतला

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश कमलनाथ आज उमरिया में जन आक्रोश रैली को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे। जहां उन्होंने रोड शो के बाद सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित किया। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा पर पैसे के दम पर सरकार बनाने के आरोप लगाए। कमलनाथ ने कहा है कि आज सरकार में चारों ओर कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार हावी है। पूरे प्रदेश को सट्टा और जुआ का गढ़ बना दिया गया है। सरकारी एजेंसियां मोटा कमीशन लेकर बड़े-बड़े टेंडर दे रही और सभी निर्माण कार्य अधूरे है।

MP Accident: सीएम की सभा से लौट रही बस ने बाइक को मारी टक्कर, शिक्षक पिता और बेटी की मौत

किसानों के डिफाल्टर होने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह भाजपा की देन है। कांग्रेस ने किसानों की कर्जमाफी योजना लागू की थी, जिसे भाजपा ने बंद कर दिया, जिसके कारण किसान परेशान हुए, उन्हें डिफाल्टर होना पड़ा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की लाडली बहन योजना के सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह को चुनाव के समय पर जनता की याद आती है। और चुनाव के बाद वे किये गए वादों को भूल जाते हैं।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने सामुदायिक भवन में आयोजित मण्डलम और सेक्टर कमेटी के पदाधिकारियों की बैठक में हिस्सा लिया। जहां उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि हम 20 वर्षों से सत्ता के वनवास में है, लेकिन सेक्टर और बूथ हमारी दो महत्वपूर्ण कड़ी है, जिनके सहारे जीत हासिल की जा सकती है। उन्होंने सभी से आगामी चुनाव में एकजुट होकर पार्टी को जीत दिलाने की अपील की।

Propose Day पर चली गोली: भाभी की बहन को प्रपोज करने पहुंचा था सिरफिरा आशिक, दोस्त के साथ देखने पर कर दी फायरिंग, युवक के सिर में लगी गोली

फर्जी ट्वीट कर घिरे कमलनाथ के मीडिया सलाहकार: पीयूष बबेले ने शहीद ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के परिवार को CM हाउस से भगाने के लगाए आरोप, पिता ने रीट्वीट कर लिखा- यह पूरी तरह असत्य

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus