संजय विश्वकर्मा, उमरिया। मध्यप्रदेश भ्रष्टाचार का गढ़ बनता जा रहा है। हर दिन एक- दो सरकारी नौकर रिश्वत लेते पकड़े जा रहे हैं। कड़ी कार्रवाई नहीं होने और इस मामले में सीएम के तेवर में थोड़ी नरम होने से कर्मचारी-अधिकारी खुलेआम रिश्वत ले रहे हैं। ताजा मामला उमरिया जिले से सामने आया है। एक आरआई को लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

शराब दुकान में ढांय-ढांय, VIDEO: मुफ्त में शराब नहीं देने पर की फायरिंग, कर्मचारियों ने भागकर बचाई जान, घटना CCTV में कैद

दरअसल, रीवा लोकायुक्त की टीम ने चंदिया नगर में पदस्थ RI लालमन प्रजापति को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। चंदिया निवासी फरियादी करीमुल्ला के पैतृक जमीन का सीमांकन करने के एवज में साठ हजार रिश्वत मांगी थी। लेकिन फरियादी ने इसकी शिकायत लोकायुक्त में कर दी और आज टीम ने आरआई लालमणि प्रजापति को उनके शासकीय आवास पर रंगे हाथों फरियादी से घूस लेते हुए दबोच लिया।

एमपी में लव जिहादः अनवर ने अनु बनकर युवती से की दोस्ती, फिर दुष्कर्म कर धर्म परिवर्तन के लिए धमकाया, आरोपी गिरफ्तार

फरियादी शेख करिमुल्ला निवासी चंदिया ने बताया कि उसकी बहू की जमीन का सीमांकन बाद पैतृक जमीन का सीमांकन करने के एवज में आरआई साठ हजार रिश्वत के लिए परेशान कर रहे थे, इसकी शिकायत मैंने लोकायुक्त की थी। बता दें कि यह कार्रवाई लोकायुक्त डीएसपी राजेश पाठक की अगुवाई में जिया उल हक, सुरेश साकेत, मुकेश मिश्रा, धर्मेन्द्र जायसवाल शिवेंद्र मिश्रा विजय, पवन समेत 12 सदस्यीय टीम ने की है।

MP में फन उठाते ही लाल आतंक पर एक्शन: 1 साल में 5 नक्सलियों को किया गया ढेर, IG ने हॉक फोर्स के जांबाज जवानों की थपथपाई पीठ

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus