संजय विश्वकर्मा, उमरिया/पुष्पलेश द्विवेदी, सिंगरौली। मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में एक नाबालिग बच्ची चलती हुई चक्की में फंस गई, जिससे उसके दोनों पैर की हड्डी टूट गई। इधर सिंगरौली जिले में स्कूली बच्चों से भरा ऑटो पलट गया। हादसे में एक दर्जन से अधिक छात्र घायल हो गए, वहीं 4 की हालत नाजुक बताई जा रही है।
उमरिया जिले के भरौला चौकी में एक आटा चक्की के उद्घाटन के दौरान कन्या भोज का आयोजन किया गया था। चक्की का कनेक्शन डायरेक्ट होने के कारण जैसे ही लाइट आई, वैसे ही चक्की चालू हो गई। जिसमें 10 वर्षीय कामनी यादव चक्की के पट्टे में फंसकर लिपट गई। हादसे में उसके दोनों पैर की हड्डियां टूट गई।
बेटी के इलाज के लिए माता-पिता की गरीबी रोड़ा बन रही है। उसके इलाज के लिए जितना था सब लगा दिया, लेकिन अब असमर्थ साबित हो रहे हैं। बच्ची के परिजन कलेक्टर-एसपी कार्यालय का चक्कार काट रहे हैं, लेकिन चक्की का मालिक इन गरीबों की मदद नहीं कर रहा है। वहीं बच्ची की हालत नाजुक होते जा रही है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बदहाली: तिरपाल के नीचे पढ़ाई करने को मजबूर मासूम, अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान
सिंगरौली जिले में स्कूली बच्चों से भरा ऑटो पलटा गया। ऑटो में सवार एक दर्जन से अधिक छात्र और छात्राएं घायल बताए जा रहे है। ग्रामीणों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सरई पुलिस ने सभी घायलों को सरई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां से एक दर्जन से अधिक छात्रों को जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर में रेफर किया गया। 4 की हालत नाजुक बताई जा रही है। सभी छात्र गजरा बहरा के कैरियर पब्लिक स्कूल के बताए जा रहे है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें