![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
संजय विश्वकर्मा, उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया (Umaria) जिले से ह्यूमन ट्रैफिकिंग (Human Trafficking) का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक महिला एसपी दफ्तर पहुंचकर लिखित आवेदन दिया है. महिला का आरोप को उसके बेटे को किसी के हाथों बेच दिया गया है. वहीं इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
दरअसल, यह मामला मानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मरई खुर्द का है. गांव में रहने वाली गीता बैगा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और एसपी प्रतिपाल सिंह महोबिया को लिखित आवेदन दिया. जिसमें बताया गया है कि गांव के ही एक युवक ने उनके एकलौते बेटे को मेरठ (उत्तर प्रेदश) में रोजगार देने के बहाने जनवरी 2024 ले गया था. लेकिन अब बेटे का कोई पता नहीं हैं.
आराेप है कि बेटे को किसी के हाथों बेच दिया गया है. एडिशनल एसपी प्रतिपाल सिंह महोबिया ने बताया कि मामले की शिकायत मुझे प्राप्त हुई है. टीम बनाकर मेरठ भेजा जाएगा. जल्द से जल्द युवक की दस्तयबी के प्रयास किए जाएंगे.
पुलिस की बड़ी कार्रवाई : चेकिंग के दौरान कार से मिला 80 लाख, आयकर विभाग को दी गई जानकारी
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक