संजय विश्वकर्मा, उमरिया। मध्यप्रदेश के उमरिया में चारित्र शंका पर पति ने चाय के पतीले और डंडे से पीट-पीट कर पत्नी की हत्या कर दी और जुर्म छिपाने के लिए शव को तालाब के पास फेंककर घर आ गया। लेकिन पुलिस ने इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

लोकायुक्त की कार्रवाई: 10 हजार रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार, पहले भी घूस लेते पकड़ाया था आरोपी

घटना जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम सेमरिया की है। जहां 19 नवम्बर की सुबह गांव के तालाब के पास एक महिला का शव मिला था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और पंचनामा कर घटना स्थल का मुआयना किया। इस दौरान मृतिका की पहचान सुशीला बाई बैगा पति केशलाल बैगा के रूप मे हुई। बाद में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। और विवेचना शुरू की।

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतिका के पति केशलाल की एक साल पहले मौत हो गई थी। और मृतिका वर्तमान में कल्लू कोल के साथ रह रही थी। जिसके बाद पुलिस कल्लू कोल के घर पहुंची, लेकिन वह नहीं मिला। जिससे शक की सुई कल्लू कोल टिक गई। पुलिस ने उसे तलाश कर 22 नवम्बर को हिरासत में लिया। पूछताछ में वह जुर्म कबूल कर लिया।

राहुल गांधी ने बीजेपी पर बोला हमला: कहा- देश में बना दिया गया डर का माहौल, संसद में हमारी आवाज दबाई गई, इसलिए यात्रा निकालने के लिए हुए मजबूर

आरोपी ने बताया कि 18 नवम्बर की रात 11 बजे के लगभग सुशीला बैगा और उसके बीच कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई की उसने चाय बनाने वाले पतीले से मृतिका को जमकर पीटा और जब पतीले का हैंडल टूट गया तो घर मे रखे बांस के डंडे से पिटाई की, जिससे सुशीला के प्राण पखेरू उड़ गए। जिससे वह डर गया। और 2 बजे रात लाश को अपने कंधे में उठाकर गांव के तालाब के पास फेंक दिया था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चाय बनाने का पतीला और डंडा जब्त किया है।

3 दिन में लूट की तीन वारदात: ग्वालियर में रिटायर्ड इंजीनियर से बदमाशों ने लाखों के जेवर और नकदी लूटे, कानून व्यवस्था पर उठे सवाल

बुजुर्ग संदिग्ध हालात में शव मिला
इधर, पिपरिया के रामपुर में एक बुजुर्ग संदिग्ध हालात में शव मिला है। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक रायसेन के मांगरोल का रहने वाला था। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus