संजय विश्वकर्मा, उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में कुएं में मिली युवक की लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी नाबालिग गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने नाबालिग के पिता को भी आरोपी बनाया है। नाबालिग आरोपी ने लेनदेन को लेकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। फिलहाल, पुलिस आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर पूछताछ कर रही है।
यह पूरी घटना नौरोजाबाद थाना क्षेत्र की है। दरअसल, ग्राम कछरवार निवासी 23 वर्षीय राहुल रजक 21 जुलाई से लापता हो गया। 1 अगस्त को उसका शव एक कुएं में मिला था। इस मामले में मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की थी। जिसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। पुलिस जांच में मृतक का मोबाइल का नाबालिग आरोपी के पास लिया था। सख्ती से पूछताछ करने के बाद आरोपी ने जूर्म कबूल किया।
इसे भी पढ़ें: 10 दिनों से लापता युवक का कुएं में मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
आरोपी ने बताया कि उसका राहुल से पैसों को लेकर शराब पीने के दौरान विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच हाथापाई हो गई। इस दौरान राहुल का सिर गहरी चोट आई और उसकी मौत हो गई। बाद में आरोपी ने पिता संतोष गुप्ता के साथ मिलकर शव को पत्थर से बांधकर कुएं में फेंक दिया था। फिलहाल, मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया वैधानिक कार्रवाई कर रही है।
इसे भी पढ़ें: 4 चाेर चढ़े पुलिस के हत्थे, दिनदहाड़े देते थे वारदात को अंजाम, चोरी का माल जब्त
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक