संजय विश्वकर्मा, उमरिया। मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में सरपंची का चुनाव जीतने के बाद निकाले जा रहे जुलूस के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया। ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि 13 लोग घायल हुए हैं। जिसमें एक बच्चे को गंभीर हालत में जबलपुर रेफर किया गया है। बाकी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

हादसा कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम लगवारी और धनवाही के बीच हुआ। सरपंच का चुनाव जीतने के बाद विजयी उम्मीदवार के द्वारा विजय जुलूस निकाला जा रहा था। इसी दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से उसमें सवार में एक युवक की मौत हो गई। वहीं 12 से 14 ग्रामीण घायल हो गए। घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को 108 की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। एक बच्चे को हालत ज्यादा गंभीर होने पर डॉक्टर ने उसे जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। साथ ही पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

जिला अस्पताल के डॉ मोहम्मद सैफ ने बताया कि ट्रैक्टर पलटने से एक युवक की मौत हुई है। साथ ही 13 लोग घायल हुए हैं। जिसमें 7 बच्चे शामिल हैं। एक को गंभीर हालत में जबलपुर रेफर किया गय़ा है। बाकी घायलों का यहीं इलाज जारी है।

LIC के असिस्टेंट मैनेजर ने की आत्महत्या: फ्लैट में फंदे पर लटकता मिला शव, 4 माह पहले हुआ था ट्रांसफर

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus