संजय विश्वकर्मा, उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में स्थित बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मानपुर बफर परिक्षेत्र में एक भालू गांव में पहुंचा और एक पेड़ पर चढ़ गया। ग्रामीणों की सूचना पाकर टाइगर रिजर्व की टीम मौके पर पहुंची और किसी तरह भालू को पेड़ से नीचे उतारा।

दरअसल, आज साेमवार को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मानपुर बफर परिक्षेत्र के ग्राम नरवार में पेड़ पर भालू चढ़ गया। पेड़ पर चढ़े भालू को देखकर ग्रामीणों में दहशत फैल गई। इसकी जानकारी तुरंत टाइगर रिजर्व की टीम को दी। सूचना पाकर टीम मौके पर पहुंची।

भालू के हमले से महिला की मौत, सरपंच समेत 5 लोग गंभीर घायल, जंगल लकड़ी लेने गई थी मृतिका

टीम की कड़ी मशक्कत के बाद भालू को किसी तरह पेड़ से नीचे उतारा गया। इसके बाद जंगल की छोड़ा गया, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। टाइगर रिजर्व की टीम ने ग्रामीणों को भालूओं से सतर्क रहने के लिए कहा है।

Indore News: MPPSC परीक्षा परिणाम 2019 को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन, लोक सेवा आयोग को सौंपा ज्ञापन

गौरतलब है कि बीते दिनों जंगल में लकड़ी लेने गई एक महिला पर भालू ने हमला कर दिया था। वहीं, उसे बचाने गए सरपंच सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई थी।

ग्वालियर में एमपी का चौथा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनकर तैयार, इस दिन खेला जाएगा T20 क्रिकेट मैच

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus