संजय विश्वकर्मा,उमरिया। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के पेपर लीक (paper leak) का मामला गरमाया हुआ। प्रदेश के अलग-अलग जिलों लगातार कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी उमरिया (Umaria) जिले में कक्षा 12वीं की परीक्षा में पेपर लीक मामले में केंद्राध्यक्ष सहित 4 शिक्षकों पर एफआईआर (FIR) दर्ज कराई गई है। यहां शिक्षकों की मदद से व्हाट्सएप (whatsapp) में पेपर की फोटो भेजकर छात्रों तक उत्तर पंहुचाने का प्रयास किया जा रहा था।

MP पेपर लीक मामलाः धार में तीन टीचर को जेल, राजगढ़ में तीन शिक्षक निलंबित, सभी के खिलाफ एफआईआर

जिले में कक्षा 12वीं की परीक्षा के दौरान पेपर लीक करने का मामला सामने आया है। मामले में केंद्राध्यक्ष सहित चार शिक्षकों के ऊपर कोतवाली थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है। घटना जिला मुख्यालय से लगे सेंट जेवियर्स स्कूल की है, जहां मंगलवार को कक्षा 12वीं का गणित का पेपर था। केंद्राध्यक्ष ने शिक्षकों की मदद से बचे हुए पेपर लीक कर दिए।

MP में IELTS का पेपर लीक: कुरियर कंपनी के कर्मचारी ने एक लाख रुपए में बेचा था प्रश्न पत्र, दो आरोपी गिरफ्तार

आरोप है कि केंद्राध्यक्ष और शिक्षकों ने पेपर किसी बाहरी शिक्षक को भेजकर उत्तर को छात्रों तक पहुंचाने का प्रयास किया। लेकिन इसकी भनक जिले के कलेक्टर कृष्णदेव त्रिपाठी को लग गई। जिसके बाद कलेक्टर पुलिस अधीक्षक के साथ सेंट जेवियर्स स्कूल पहुंच गए और शिक्षकों के मोबाइल जब्त की गई। मोबाइल जांच करने पर सच्चाई सामने गई। इस मामले में केंद्राध्यक्ष विनायक तिवारी समेत चार अन्य शिक्षकों पर विभिन्न धाराओं मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है।

MP पेपर लीक मामलाः क्राइम ब्रांच ने तीन लोगों को गुजरात से किया गिरफ्तार, रायसेन, खरगोन और सतना में भी पुलिस ने की छापेमारी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus