संजय विश्वकर्मा, उमरिया। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए पुलिस लगातार अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में उमिरया जिले में चेकिंग के दौरान एसएसटी की टीम ने एक बोलेरो वाहन से 2 लाख रुपए बरामद किए है। फिलहाल जब्त राशि को जिला कोषालय में जमा कर दिया गया है।
दरअसल, उमिरया जिले के घोघरी नाके पर वाहनों की जांच की जा रही है। वहीं, उमरिया से आने-जाने वाले लोगों से पूछताछ कर उन्हें रवाना किया जा रहा है। रविवार को एसएसटी की जांच टीम ने उमरिया की ओर से शहपुरा जा रही एक बोलेरो को चेकिंग के लिए रोका। वाहन की तलाशी लेने पर टीम को दो लाख नगदी मिले। जब इस संबंध में चालक से पूछताछ की गई तो वह इसका ब्यौरा नहीं दे पाया। इसके बाद टीम ने नकदी को अपने कब्जे में ले लिया।
अलर्ट मोड पर विदिशा पुलिस: चेक पोस्ट बनाकर की जा रही चेकिंग, लाखों रुपए कैश और कच्ची शराब की जब्त
कार्यपालिक मजिस्ट्रेट संतोष कुमार चौधरी ने बताया कि तेजेंद्र पिता सुरजीत सिंह निवासी पोस्ट के कब्जे से ऑफिस के सामने दो लाख रुपए बरामद किया गया है। कार्यपालिक मजिस्ट्रेट, सुभाष यादव, अवधनारायण सोनी, ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत हर्रवाह, कोटवार कमलेश गिरी गोस्वामी ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक