संजय विश्वकर्मा, बांधवगढ़(उमरिया)। तारक मेहता का उल्टा चश्मा (taarak mehta ka ooltah chashmah) फेम जेठालाल चंपकलाल गढ़ा यानी दिलीप जोशी (Dilip Joshi) मध्यप्रदेश के बांधवगढ़ पहुंचे। यहां वे पारिवारिक रिलेशन में एक शादी में शामिल होने आए थे। इस दौरान उन्होंने प्रदेश के प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में सफारी का भी आनंद लिया।

बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान में देश विदेश से जानी मानी हस्तियां टाइगर का दीदार करने पहुचती हैं। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में अगर सैलानी की बात करें तो हर वर्ष यहां लाखों सैलानी टाइगर देखने आते हैं। वहीं फिल्म स्टार के साथ-साथ टीवी कलाकार भी बांधवगढ़ को काफी पसंद करते हैं।

अपने Makeup Artist के साथ Janhvi Kapoor ने फनी मूड में किया डांस, आप भी देखिए एक्ट्रेस का ये BOLD DANCE …

आज हम बात कर रहे हैं, सब टीवी के पॉपुलर टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा की। इस शो ने आज लोगों को अपना दीवाना बना दिया है। बड़ों से लेकर बच्चों में भी इस शो के आने का बेसब्री से इंतेजार रहता है। पिछले 14 साल से पूरे देश के बच्चों की पहली पसंद तारक मेहता का उल्टा चश्मा जो की सब टीवी में सबसे अधिक देखा जाने वाला कार्यक्रम है। इसके लीड कलाकार दिलीप जोशी (Dilip Joshi) जिन्हें पूरा देश जेठालाल चम्पकलाल गढ़ा के नाम से जानता है। जेठालाल मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में न सिर्फ पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल हुए, बल्कि जंगल का आनंद भी लिया।

Sahid Kapoor की पत्नी मीरा को पसंद नहीं है कोई Star Wife

दरअसल, तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी सीरियल से घर-घर में जेठालाल चम्पकलाल गढ़ा के नाम से फेमस दिलीप जोशी अपने पूरे परिवार के साथ उनके दामाद यशोवर्धन और बेटी नियति भी बांधवगढ़ में अपने ही परिवार के एक शादी समारोह में शामिल होने पहुचे थे। दिलीप जोशी के पूरे परिवार ने टाईगर सफारी का आनंद भी लिया।

दिलीप जोशी (जेठालाल) के दामाद एक फिल्म निर्देशक और लेखक भी हैं। जिन्होंने एक शॉर्ट फिल्म मंडी का निर्देशन किया है। अच्युत अपूर्वा की शादी में कटहल मूवी के सभी कलाकार भी शामिल हुए। दिलीप जोशी ने बांधवगढ़ का प्रसिद्ध आदिवासी नृत्य कर्मा पर जमकर डांस किया।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus