संजय विश्वकर्मा,उमरिया। मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में वन माफिया के हौसले बुलंद है. बीती रात कार्रवाई करने पहुंची वन विभाग की टीम पर तस्करों ने फायरिंग कर दी. जबाबी कार्रवाई में वन विभाग ने भी फायरिंग की है. हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ है. वारदात के बाद सागौन की सिल्ली बरामद बरामद हुई है. फरार तस्करों की तलाश की जा रही है.

दरअसल वनकर्मियों को किसी मुखबिर से जिला मुख्यालय से चंद कदम दूर कारीमाटी डेम से निकलने वाली नहर में बड़ी संख्या में सागौन लकड़ी छिपाए जाने की सूचना मिली थी. लिहाजा वन विभाग की एक टीम मौके पर पंहुची, तो सूचना बिल्कुल सही थी. लेकिन लकड़ी की निगरानी में तैनात माफिया के गुर्गों ने कार्रवाई रोकने के मकसद से फायरिंग करके उन्हें डराने की कोशिश की.

MP में 8 साल की बच्ची से रेप: नशे में था युवक, तुम्हारे पापा बुला रहे कहकर शराब दुकान के पीछे झाड़ियों में ले गया, फिर किया अप्रकातिक कृत्य और दुष्कर्म

जिससे वन विभाग की टीम भाग जाए और तस्कर अपना काम कर ले. लेकिन वनकर्मी इससे डरे नहीं बल्कि जबाबी कार्रवाई करते हुए उन्होंने भी गोली दागी और अफसरों को सूचना दे दी. जिसके बाद वन विभाग की संयुक्त टीम को लगाया गया. जिन्होंने रात भर लकड़ी की पहरेदारी की बाद में दिन में ट्रैक्टर ट्राली के जरिये सागौन की लकड़ी को परिवहन करके डिपो लाया गया है.

इंदौर में कार में युवती से छेड़छाड़ मामला: पीड़िता ने VIRAL VIDEO को बताया पुराना, पत्रकार को जड़ा थप्पड़

गोलीबारी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. वन विभाग फरार फरार तस्करों का पता लगाने में जुटी हुई है. वन विभाग यह तस्दीक भी करने में लगी है कि माफिया ने बरामद की गई लकड़ी की कटाई कहां से की थी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus