संजय विश्वकर्मा, उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया (Umaria) जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां दोस्तों के साथ नहाने गए किशोर की डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों और गोताखरों की मदद से युवक के शव की तलाश की जा रही है। यह पूरी घटना इंदवार थाना क्षेत्र की है।
मिली जानकारी के मुताबिक, 17 वर्षीय किशोर अपने साथियों के साथ चितरांव गांव के सोननदी में नहाने के लिए गया था। नहाते समय वह अचानक गहरे पानी में चला गया। जिससे उसकी डूबने से मौत हो गई। साथियों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। घटना की सूचना मिलते ही इंदवार ताना पुलिस, राजस्व अधिकारी एवं आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची। जबलपुर से एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है। घटनास्थल पर सैकड़ों की तादात में ग्रामीण भी मौजूद है। फिलहाल प्रशासन की टीम नदी में डूबे किशोर के शव की तलाश में जुटी हुई है।
ये भी पढ़ें: श्मशान घाट में बाइक का अंतिम संस्कार! अजीबोगरीब मामला जानकर रह जाएंगे हैरान
अपील
मध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। बाढ़ और बांधों के गेट खोले जाने से नदी-नाले उफान पर है। लल्लूराम डॉट कॉम की टीम सभी नागरिकों से अपील करती है कि अधिक वर्षा वाली जगहों पर जाने से बचें। अधिक जलस्तर और बहाव क्षेत्र की तरफ न जाएं। इसके साथ ही आकाशीय बिजली से भी सावधान रहें। बारिश से बचने के लिए पेड़ की शरण न ली जाए, क्योंकि आकाशीय बिजली पेड़ों पर ज्यादा गिरती है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक