संजय विश्वकर्मा, उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में बाघ का शव मिलने से वन अमला में हड़कंप मच गया. इसकी सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंची और मौका मुआयना किया. विभाग की टीम ने शव काे कब्जे लेकर पीएम के लिए भिजवाया.

जानकारी के मुताबिक, आज रविवार को उमरिया सामान्य वनमंडल के पाली वनपरिक्षेत्र के मंगठार बीट के कक्ष क्रमांक- 555 में संदिग्ध परिस्थितियों में बाघ का शव मिला. सूचना मिलते ही डॉग स्क्वाड टीम के साथ वन अमला की टीम घटनास्थल पर पहुंची. टीम ने बाघ के शव को कब्जे ले लिया है. बताया जा रहा है कल सुबह मृत बाघ पोस्टमार्टम होगा.

MP के स्टंटबाज मंत्री: विश्वास सारंग ने ट्रैफिक नियमों से किया खिलवाड़, चलती कार की छत पर किया स्टंट, Video Viral

टीम की मानें तो बाघ की उम्र 4 से 5 साल की बताई. इस मामले में DFO (Divisional Forest Officer) ने बताया कि दो बाघों के बीच आपसी संघर्ष हुआ है. जबकि CCF (Chief Conservator of Forests) का कहना है कि सामान्य वनमंडल में आपसी संघर्ष संभव नहीं है. ऐसे में अब कई सवाल खड़े हो रहे हैं. हालांकि, पोसटमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद ही मौत का वजह स्पष्ट हो पाएगी.

‘सुनो-सुनो-सुनो, 1 जुलाई से लागू होने जा रहा है…’ SDOP ने गांव में ढोल बजवाकर दी नए कानून की जानकारी, देखें VIDEO

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m