संजय विश्वकर्मा, उमरिया/आकाश श्रीवास्तव, नीमच। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उमरिया (Umaria) जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में आज सुबह एक बाघ ने मवेशी पर अटैक कर दिया। जिसे देख पर्यटक स्तब्ध रह गए। नीमच (Neemuch) जिले में कुएं में एक तेंदुआ गिर गया, जिसे वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर गांधी सागर के जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया है।

बाघ ने किया मवेशी का शिकार

उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से गुजरने वाली सड़क पर वैसे तो दिनभर पर्यटकों सहित स्थानीय लोगों की आवाजाही लगी रहती है। इन सड़क पर चलना कितना जोखिम भरा है इसका अंदाजा आप वीडियो देखकर लगा सकते हैं। रिजर्व में माॅर्निंग सफारी के दौरान धमोखर बफर जोन एरिया में पर्यटकों ने देखा कि सड़क पर कैटल्स चली जा रही हैं। वहीं उनके पीछे घात लगाए बैठे बाघ ने कैटल पर अटैक कर दिया और कुछ दूर में ही शिकार करने में सफल हो गया। आखों के सामने लाइव टाइगर अटैक की तस्वीरें देखकर पर्यटक स्तब्ध रह गए।

कुएं में गिरा तेंदुए का रेस्क्यू

नीमच जिले के जावद तहसील अंतर्गत आने वाले गांव बसेड़ी भाटी में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक किसान के खेत पर बने 70 फीट गहरे कुएं में एक तेंदुआ जा गिरा। जब किसान अपने खेत पर पहुंचा तो उसे कुएं के अंदर तेंदुए को गुर्राते हुए देखा। जिसके बाद वन विभाग को तेंदुए के कुएं में गिरे होने सूचना दी। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने पिंजरे की मदद से तेंदुए का रेस्क्यू किया और स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

परीक्षण में तेंदुआ पूरी तरह से स्वस्थ पाया गया जिसे बाद में टीम ने गांधी सागर वन क्षेत्र में छोड़ दिया। इस पूरे घटनाक्रम को देखने के लिए कुएं के पास लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और कई लोग मोबाइल पर घटनाक्रम का वीडियो बनाते हुए भी दिखाई दिए। संभावना व्यक्त की जा रही है कि तेंदुआ पानी की तलाश में भटकता हुआ कुएं की और आया और इस कुएं में जा गिरा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus