संजय विश्वकर्मा, उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में स्थित बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज फिर रिजर्व में एक टाइगर का शव मिला है, जो कि करीब 10 पुराना बताया जा रहा है। इस घटना के बाद टाइगर रिजर्व के गश्ती दल पर सवाल उठ रहे हैं। फिलहाल, रिजर्व प्रबंधन इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक, टाइगर रिजर्व के पनपथा बफर जोन के खुसरिया बीट में एक टाइगर शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही टाइगर रिजर्व प्रबंधन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। बताया जा रहा है कि आपसी संघर्ष के कारण टाइगर चोटिल हुआ था। जो कि एक नाले के किनारे मृत अवस्था में मिला। उसका शव कंकाल में तब्दील हो चुका था।

खतरे में ‘Tiger State’: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में फिर एक बाघ की मौत, 55 दिनों के अंदर सातवें Tiger की गई जान

फिलहाल, टीम ने शव कब्जे में लेकर पीएम करवाया, जिसके बाद दाह संस्कार किया गया। गौरतलब है कि पिछले दिनों पनपथा कोर रेंज में बाघ का शव मिला था। ऐसे में एक के बाद एक बाघ की मौत के बाद रिजर्व के मॉनिटरिंग सिस्टम के दावों की पोल खुलते हुए नजर आ रही है। ऐसा ही होते रहा तो पार्क प्रबंधन की लापरवाही से एमपी से टाइगर स्टेट का दर्जा छीन जाएगा।

लोकायुक्त की छापेमार कार्रवाई: 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया असिस्टेंट इंजीनियर, इस काम के एवज में मांगे थे रुपये

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H