संजय विश्वकर्मा, उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जिले में लंबे समय से सेवाएं देने वाले टीआई का संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से सनसनी फैल गई। पैतृक गांव में पेड़ से लटकता हुआ टीआई शव मिला है। इस मामले पुलिस मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, टीआई संतोष कुमार उद्दे का पैतृक गांव डिंडोरी जिले के समनापुर में संदिग्ध अवस्था में शव मिला है। ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया है। पुलिस हत्या या आत्महत्या की गुत्थी में उलझी हुई है। इस घटना के बाद से मृतक के परिवार में मातस पसरा हुआ है।

दर्दनाक हादसे में 2 युवतियों की मौत: धान से भरे ट्रक ने कुचला, कुछ दिन बाद होने वाली थी शादी

इधर, मौत की जानकारी मिलने के बाद पुलिस महकमे में शोक की लहर है। उमरिया पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। बताया जा रहा है कि मृतक का हाल ही में उमरिया से अनूपपुर और अनूपपुर से सिवनी तबादला हुआ था। फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर इस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

Gwalior Crime: पॉश कॉलोनी में लूट करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, इधर खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वाले पर FIR

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H