संजय विश्वकर्मा, उमरिया/ मानीष मारू, आगर मालवा। मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में वन विभाग ने शिकार के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। बाँधवगढ़ टाईगर रिजर्व में चीतल की खाल और मांस के साथ 02 आदतन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। वहीं तीन आरोपी फरार चल रहे हैं, उनकी तलाश की जा रही है।
दरअसल, बाँधवगढ़ टाईगर रिजर्व के अधिकारियों को इस बारे में मुखबिर से सूचना मिली थी, जिसके बाद पतौर, ताला और पनपथा बफर की संयुक्त टीम ने मुखबिर द्वारा बताए गए जगह पर दबिश देकर आदतन अपराधी दादूराम बर्मन पिता जगत बर्मन व गोविंद बर्मन पिता छत्रधारी बर्मन को मांस और खाल समेत पकड़ लिया।
‘मेरे पति ग्रेजुएट हैं और वही करेंगे पटवारी गिरी…’, महिला पटवारी का VIDEO वायरल
20 ग्राम स्मैक के साथ एक महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार
इधर, आगर मालवा की कोतवाली पुलिस ने 20 ग्राम स्मैक के साथ इंदौर की एक महिला समेत दो तस्करों को गिरफ्तार किया हैं। मामले में दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। दरअसल, पुलिस ने मुखबिर सूचना पर आगर बस स्टैण्ड पर खड़े एहमद शेख पिता इकबाल शेख 22 साल निवासी सिकंदराबाद, इंदौर और यास्मीन पति शाकिर खां 29 साल निवासी छत्रीपुरा इंदौर को 10-10 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा है। जब्त स्मैक की कीमत 1 लाख रुपए बताई जा रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें