संजय विश्वकर्मा,उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया (Umaria) जिले के एक बार फिर मां की ममता शर्मसार हुई है. जिला अस्पताल के रसोईघर में मां अपने बच्चे को छोड़कर भाग गई. इसकी सूचना मिलते ही अस्पताल में हड़कप मच गया. अस्पताल प्रबंधन ने नवजात को तत्काल एसएनसीयू वार्ड (SNCU ward) में भर्ती किया, जहां इलाज जारी है. नवजात शिशु (newborn baby) पूरी तरह स्वस्थ बताई जा रही है. बीते एक साल नवजात शिशु को फेंकने की यह चौथी घटना है. घटना के बाद सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं.

कपड़े में लिपटा रोते मिला नवजात शिशु

जानकारी के मुताबिक जिला अस्पताल (Umaria District Hospital) के रसोईघर के पास कपड़े में लिपटा एक नवजात शिशु रोते बिलखते मिला. जिस पर अस्पताल के कर्मचारियों की नजर पड़ी. कर्मचारियों ने काफी देर तक यह सोचकर कुछ नहीं किया कि उसकी मां आस पास होगी. जब मां नहीं पहुंची और नवजात रोता रहा, तब इसकी सूचना प्रबंधन की दी गई. जिला अस्पताल प्रबंधन ने मौके पर पहुंचकर नवजात को अपने कब्जे में लिया और शिशु गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती कर इलाज शुरू कर दी है.

MP स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा का पेपर लीक, 15 लाख में बिका पेपर! क्राइम ब्रांच ने 6 आरोपियों को पकड़ा, परीक्षा स्थगित होने से नाराज अभ्यर्थियों ने किया हंगामा

लाल साड़ी पहने माहिला सीसीटीवी में कैद

इस मामले को गंभीर से लेते हुए अस्पताल प्रबंधन परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज (CCTV) खंगाले गए. फुटेज में एक महिला लाल साड़ी पहने और बच्चे को गोद में पकड़े काफी देर तक परिसर में घूमती दिखी. उसके बाद रसोईघर के पास बच्चे को रखकर चली गई. सिविल सर्जन केसी सोनी ने बताया कि नवजात शिशु औसत वजन से कम का है, फिर भी उसका स्वास्थ्य अच्छा बना हुआ है. उचित देखभाल के बाद नवजात को शिशु गृह शहडोल शिफ्ट किया जाएगा.

MP; असिस्टेंट कमांडेंट को IG ने किया सस्पेंड, पद का दुरुपयोग करने पर कार्रवाई, इधर शराबी आरक्षक का सड़क पर हंगामा करते Video वायरल

एक साल में नवजात को फेंकने की चौथी घटना

बता दें कि जिले में यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी है. बीते एक साल में नवजात शिशु को फेंकने की यह चौथी घटना है. फिलहाल नवजात शिशु का एसएनसीयू वार्ड में इलाज जारी है. इसके साथ ही बच्चे की मां की तलाश की जा रही है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus