मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में विधानसभा चुनाव और त्योहार को लेकर पुलिस अवैध गतिविधियों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने अवैध पटाखों के भंडारण और ब्रिकी को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। उमरिया (Umaria) जिले में पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने एक व्यापारी के कब्जे से पटाखे से भरे कार्टून जब्त किया है। इधर, पन्ना (panna) जिले में पुलिस ने दो लोगों को अवैध तरीके से पटाखा ब्रिकी करते हुए अरेस्ट किया है।

संजय विश्वकर्मा, उमरिया। जिले के कोतवाली थाना पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने शनिवार को अवैध पटाखे को लेकर छापामार कार्रवाई की है। सूचना के आधार पर पुलिस और राजस्व टीम ने जिला मुख्यालय के चंदवार निवासी रोहणी प्रसाद गुप्ता भवन में दबिश दी और बिना लाइसेंस के बिना अनुज्ञप्ति के 8 कार्टून पटाखे जब्त किया है। फिलहाल, पुलिस व्यापारी से इस संबंध में पूछताछ कर रही है।

केंद्रीय मंत्री का अनोखा अंदाज: कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर बैठकर किया भोजान, वीडियो वायरल

MP में हिट एंड रन का मामलाः भोपाल में ट्रक ने फैक्ट्री से निकल रहे 4 मजदूरों को कुचला, तीन की मौत, एक गंभीर

नीलम राज शर्मा, पन्ना। जिले के देवेंद्र नगर थाना पुलिस ने शहर के दो अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई करते हुए अवैध पटाखे जब्त कर बेचने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, जब्त माल की कीमत 10 लाख रुपए आंकी गई है। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus