शरद पाठक, छिंदवाड़ा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज छिंदवाड़ा के दौरे पर है। पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath) के गढ़ में विजय संकल्प रैली के साथ अमित शाह का फोकस आदिवासियों पर रहेगा। अमित शाह का आदिवासियों के आस्था के केंद्र‎ हर्रई ब्लॉक के आंचलकुंड दादा‎ दरबार मंदिर में पूजा-अर्चना का कार्यक्रम था, लेकिन किसी वजह से उनका दौरा रद्द हो गया। अब सीधे छिंदवाड़ा में आमसभा को संबोधित करेंगे।

वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आंचलकुंड पहुंचे। केंद्रीय गृहमंत्री के न आने कारण सीएम शिवराज ने पूजन अर्चना करके वापस छिंदवाड़ा लौट गए।

Exclusive: ऐसा बनेगा बीजेपी का नया प्रदेश कार्यालय, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कल रखेंगे आधारशिला

पुलिस लाइन में आयोजित जनसभा में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा ने अपने भाषण में कहा कि मुझे मीडिया के मित्रों ने बताया कि छिंदवाड़ा किसी का गढ़ है तो मैं बताना चाहता हूं कि ये किसी का गढ़ नहीं प्रधानमंत्री की योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों का गढ़ है। आगामी चुनाव में हम पूरे छिंदवाड़ा में भाजपा का परचम लहराएंगे।

BHOPAL सुभाष नगर आरओबी में जुड़ेगा थर्ड लेन: मंत्री विश्वास सारंग ने किया निरीक्षण, कहा- नरेला विधानसभा फ्लाईओवर विधानसभा है, सुभाष नगर का सपना भी हुआ साकार

प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कमलनाथ नहीं कपटनाथ है, कमलनाथ नहीं झूठनाथ हैं। कांग्रेस का वचन पत्र झूठ का पुलिंदा है। कमलनाथ ने ढोर चराने का रोजगार दिया था। ढोल बजाने का रोजगार दिया था।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus