शरद पाठक, छिंदवाड़ा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) शनिवार को मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा (Chhindwara) पहुंचे। उन्होंने मंच से ही कमलनाथ (Kamal Nath) से सवाल पूछते हुए कहा कि आपको जनता ने एक मौका दिया था, आपने क्या किया? इसका हिसाब-किताब दो। शिवराज सिंह जो मध्यप्रदेश छोड़कर गए थे, उसमें भी आपने भ्रष्टाचार कर लूट-खसोट का काम किया। कमलनाथ ने एमपी की संपत्ति को लूटपाट करने का काम किया है।
अमित शाह ने कहा कि कमलनाथ ने बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, लेकिन किसी को नहीं दिया। शिवराज जी की योजनाएं बंद कर दी थीं। संबल योजना, तीर्थ योजना बंद कर दी। शाह ने पीएम मोदी की कई योजनाओं को गिनाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने गरीबी हटाओ का नारा दिया, लेकिन गरीबों के लिए कोई काम नहीं किया।
मोदी जी ने 80 करोड़ गरीबों की जिंदगी में परिवर्तन करने का काम किया, 13 करोड़ लोगों को गैस सिलेंडर दिया, 10 करोड़ गरीबों के घर में शौचालय बनवाया। घर-घर मुफ्त राशन पहुंचाया, गरीबों के लिए घर बनवाए। 60 करोड़ लोगों को पीएम आयुष्मान योजना, पीएम मोदी ने देश की 130 करोड़ जनता को कोरोना के टीके लगवाकर कोरोना से उनके जीवन को सुरक्षित करने का काम किया है।
Exclusive: ऐसा बनेगा बीजेपी का नया प्रदेश कार्यालय, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कल रखेंगे आधारशिला
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने आदिवासियों और पिछड़ा समाज के लोगों के सम्मान की चिंता की है। अभी अभी पीएम मोदी ने 15 नवंबर 2021 को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाकर देशभर में आदिवासियों का सम्मान किया। कांग्रेस हमेशा पिछड़ा समाज की बात करती थी, लेकिन आज तक कोई काम नहीं किया।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक