शरद पाठक, छिंदवाड़ा। केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण, उद्योग और जल शक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा के चौरई विधानसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहता था, लेकिन मुन्ना भैया ने मना कर दिया। नरसिंहपुर से टिकट दिया गया है, इसलिए यही से चुनाव लड़ेंगे।

दरअसल, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल सोमवार को छिंदवाड़ा दौरे पर पहुंचे। इस दौरान बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की। जिसमें प्रहलाद सिंह पटेल को नरसिंहपुर से प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं मीडिया से बातचीत करते हुए प्रहलाद पटेल ने पार्टी का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में सभी कार्यकर्ता हैं, यहां कोई छोटा बड़ा नहीं है। पार्टी ने आदेश दिया है तो चुनाव लड़ेंगे।

MP BJP Second Candidate List: जिन्हें दी चुनाव जिताने की जिम्मेदारी, उन्हें ही मैदान में उतारा, ये 4 सांसद पहली बार लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

2003 के जैसे कांग्रेस का होगा सफाया- प्रहलाद पटेल

प्रहलाद पटेल ने कहा कि बीजेपी उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होने के वक्त पर भी मैं छिंदवाड़ा में ही था। फिर एक बार छिंदवाड़ा की धरती पर ये समाचार सुना हूं। 2023 का समय याद कर रहा हूं, मैं जिम्मेदारी से कह रहा हूं छिंदवाड़ा के इस विधानसभा चुनाव में 2003 के जैसी सफलता बीजेपी हासिल करेगी। पूरी तरह से कांग्रेस का सफाया हो जाएगा। भय और भ्रष्टाचार का किला बनाने लोग इस चुनाव में ध्वस्त हो जाएंगे।

प्रत्याशी बनाए जाने पर कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान: कहा- आकाश और मुझे एक साथ टिकट नहीं मिलेगा, मैं क्यों लड़ूं, बेटे ने मेहनत कर जगह बनाई, पिता की हैसियत से…

केंद्रीय मंत्रियों को चुनावी मैदान में उतारने पर कहा कि बीजेपी में कार्यकर्ताओं की भूमिका पार्टी तय करती है। इससे साबित हो गया है, सभी लोग पार्टी के कार्यकर्ता हैं। पार्टी आदेश करती है तो हम उसका स्वागत, आभार व्यक्त करते है और स्वीकार करते हैं। मुख्यमंत्री के फेस पर कहा कि कांग्रेस का थका, धुंधला और कालिख पोता चेहरा है, उस चेहरे के सामने इतने चेहरे है हम किसी को भी खड़ा करेंगे, वो पर्याप्त है। क्या प्रहलाद पटेल भी मुख्यमंत्री के दावेदार है ? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि इसका उत्तर देना उचित नहीं समझता।

MP में बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी: सूची में 39 नाम शामिल, 3 केंद्रीय मंत्री और 7 सांसदों को भी दिया टिकट     

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus