शब्बीर अहमद, भोपाल। विश्व मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता माह के अवसर पर भोपाल एयरपोर्ट ने जीवन को महिमामंडित करने और लोगों को जीवन के महत्त्व को बताने के उद्देश्य से एक सेल्फ़ी पॉइंट बनाया है, जिसका संदेश है ‘से यस टू लाइफ’ इसका मतलब है जीवन में हर परिस्थिति में आपका अस्तित्त्व सर्वाधिक महत्वपूर्ण है।
विश्व मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता माह के अवसर पर भोपाल एयरपोर्ट ने जीवन को महिमामंडित करने और लोगों को जीवन के महत्त्व को बताने के उद्देश्य से एक सेल्फ़ी पॉइंट बनाया है जिसका संदेश है से यस टू लाइफ इसका मतलब है जीवन में हर परिस्थिति में आपका अस्तित्त्व सर्वाधिक महत्वपूर्ण है
सेल्फी प्वाइंट का लोकार्पण करते हुए भोपाल विमानपत्तन के निदेशक रामजी अवस्थी ने बताया कि सेल्फी प्वाइंट का सुझाव SAY YES TO LIFE अभियान को चला रहे मनोचिकित्सक डॉ सत्यकांत त्रिवेदी द्वारा दिया गया था। उन्होंने बताया कि जीवन में कठिनाइयों का सामना करते हुए हमें आगे बढ़ना चाहिए। हम संस्थान के प्रत्येक कर्मचारी के अच्छे मानसिक स्वास्थ्य के लिए कटिबद्ध हैं और आगे भी ऐसे कार्यक्रमों का संचालन करते रहेगें। अवस्थी ने डॉ सत्यकांत त्रिवेदी के अभियान की प्रशंसा करते हुए उन्हें शुभकामनाएं भी दी।
SDOP ऑफिस में घुसा जहरीला सांप: दहशत में आए पुलिसकर्मी, सर्पमित्र ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा
वहीं मनोचिकित्सक डॉ सत्यकांत त्रिवेदी ने कहा कि मानसिक रूप से स्वास्थ्य व्यक्ति ना केवल अपनी जीवन की गुणवत्ता को सुचारू रूप से चलाता है बल्कि अपने संस्थान के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है। संस्थाओं में मानसिक स्वास्थ्य नीति का लाना बेहद कारगर कदम हो सकता है, सार्वजनिक स्थान पर इस तरह के सेल्फी प्वाइंट से लोगों में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता आएगी और कहीं न कहीं जीवन के प्रति आशा जागृत होगी। उन्होंने निदेशक अवस्थी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता के लिए उठाया गया यह कदम देश के अन्य संस्थानों के लिए अनुकरणीय होगा।
इस मौके पर CISF के डिप्टी कमाण्डेन्ट मान सिंह ने कहा कि हमारे जवानों को अपने साथियों से हमेशा संवाद बनाये रखना चाहिए। तनाव हम सबके जीवन का अनिवार्य हिस्सा है। हमें उसे प्रबंधित करना सीखना होगा।
बता दें कि भोपाल के मनोचिकित्सक डॉक्टर सत्यकांत त्रिवेदी से यस टू लाइफ कैंपेन विगत कई वर्षों से चला रहे हैं और अब उनके इस अभियान के समर्थन में भोपाल एयरपोर्ट भी शामिल हो गया है। से यस टू लाइफ कैंपेन का समर्थन मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, माननीय चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सांरग, फिल्मी दुनिया के हस्तियों समेत देश और दुनिया के कई प्रमुख दिग्गज कर चुके हैं। डॉक्टर सत्यकांत त्रिवेदी मध्यप्रदेश सरकार की आत्महत्या रोकथाम रणनीति बनाने के टास्क फोर्स के सदस्य भी है।
VIDEO: मां ने डांटा तो नाराज होकर थाने पहुंचा मासूम, पुलिस से की शिकायत, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक