पीताम्बर जोशी, नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश में पुलिस अपनी कार्यशैली और विवादों के चलते अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है, लेकिन इन सबके बीच नर्मदापुरम पुलिस की पहली बार अनूठी मिसाल पेश करने वाली तस्वीरें सामने आई है। दरअसल, नर्मदापुरम के देहात थाने में पदस्थ एक महिला आरक्षक प्रतीक्षा रघुवंशी को हिंदू रीति रिवाज के साथ चाइल्ड लीव पर जाने से पहले गोद भराई की रस्म अदा की गई। इसके बाद महिला आरक्षक को चाइल्ड लीव पर भेजा गया। इस अनूठी पहल की जिलेभर में सराहना की जा रही है।
देहात थाना प्रभारी संजय चौकसे ने बड़े भाई, महिला एसआई मोनिका सिंह ने छोटी बहन और अन्य पुलिसकर्मियों ने पिता और परिवार का अन्य सदस्य बनकर गोद भराई की। थाने को मायके के स्वरूप मानकर रस्म अदा की गई। टीआई संजय चौकसे ने बताया कि थाने में महिला कर्मचारियों को पारिवारिक माहौल मिले, बिना किसी तनाव के अच्छे से अपना काम कर पाए, यही हमारा प्रयास है।
उन्होंने बताया कि यदि हम तनावमुक्त हैं, तभी दूसरों को तनावमुक्त कर सकते हैं। थानों में पदस्थ कर्मचारी काफी तनाव में काम करते हैं। उनको एक फैमिलियर माहौल मिले और तनाव कम हो, इसी को देखते हुए रस्म अदायगी का कार्यक्रम किया गया है।
MP TRANSFER BREAKING: जितेंद्र सिंह पंवार बनाए गए अनूपपुर एसपी, आदेश जारी
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक