अनूप दुबे, कटनी (ढीमरखेड़ा)। कटनी के युवक ने उत्तर प्रदेश की लड़की से लव मैरिज कर ली। नाराज परिजनों ने बेटी को नाबालिग बताते हुए पुलिस में शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने एमपी आकर युवक के चाचा को गिरफ्तार कर लिया। वहीं दूसरी तरफ युवती ने खुद को बालिग़ बताया और मर्जी से आने की बात कही। साथ ही योगी सरकार से मदद की गुजार लगाई है।
युवती के परिजनों ने की शिकायत
दरअसल, रितेश जैन ढीमरखेड़ा तहसील के कछार गांव बड़ा का निवासी है। जिसका फिरोजाबाद की तनीषा जैन से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों ने परिवार के खिलाफ जाकर भोपाल में 15 अक्टूबर को प्रेम विवाह कर लिया। जिससे नाराज युवती के परिजनों ने यूपी में नाबालिग युवती को बहला फुसला कर ले जाने की शिकायत दर्ज कराई थी।
एमपी पहुंची यूपी पुलिस ने चाचा को किया गिरफ्तार
परिजनों की शिकायत पर युवती की तलाश करते यूपी पुलिस एमपी पहुंच गए। जहां कछार गांव बड़ा पहुंचकर युवक के रिश्ते के चाचा सुरेन्द्र जैन को गिरफ्तार कर ले गई। जिससे परिजन परेशान हो गए। लेकिन देर शाम प्रेमी जोड़े ने थाने में पहुंचकर अपने दस्तावेज दिखाए। जिसमें युवती की उम्र बालिग बताई जा रही है।
प्रेमी जोड़े ने सीएम योगी से लगाई मदद की गुहार
प्रेमी जोड़े ने आरोप लगाया कि परिजन झूठे केस में फंसा सकते हैं। चाचा को भी जबरदस्ती पुलिस परेशान कर रही है। जबकि उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। खुद और परिजनों की जान का खतरा बना हुआ है। प्रेमी जोड़े ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मामले में मदद की गुहार लगाई है।
UP का मामला होने पर CM हेल्पलाइन से नहीं मिली मदद
परेशान परिजनों ने मामले की शिकायत सीएम हेल्पलाइन 181 में भी की। लेकिन दूसरे प्रदेश का मामला होने के कारण सीएम हेल्पलाइन के अधिकारियों ने सीधा जवाब दे दिया कि इस मामले में मदद नहीं हो पाएगी।
थाना प्रभारी ने जल्द निष्कर्ष निकालने की कही बात
इस संबंध में थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने बताया कि ‘परिजनों की शिकायत पर यू पी पुलिस युवती की तलाश करते कछार गांव बड़ा पहुंची थी। पुलिस ने युवती को नाबालिग बताया था। लेकिन देर शाम युवक युवती ने थाने में पहुंचकर अपने बालिग़ होने के दस्तावेज दिखाए हैं। यूपी पुलिस से लगातार संपर्क किया जा रहा है। मामले में जल्द ही कोई निष्कर्ष निकाला जाएगा।’
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

