जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर से बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां ऐसा कुछ हुआ कि खुद पुलिस का सिर भी चकरा गया। दरअसल, यूपी से भागकर एक युवती ने जबलपुर में अपने माता-पिता पर बेचने का आरोप लगाया। इसके बाद खुद जीआरपी को चकमा देकर फरार हो गई। पुलिस अब उसकी तलाश में इधर से उधर भटक रही है।
नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को 20 साल कैद: कोर्ट ने लगाया 1 लाख रुपये का जुर्माना
दरअसल, उत्तर प्रदेश के ललितपुर से भाग कर 19 साल की युवती बीते दिनों जबलपुर मुख्य स्टेशन पहुंची। रेल जबलपुर ASP भावना मरावी के अनुसार उसने आरोप लगाया कि परिजनों ने उसकी जबरन शादी कराकर बेच दिया है। पति उसे बंधक बनाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म करता है। उसके चंगुल से छूटकर वह किसी तरह जबलपुर पहुंची और माता-पिता के खिलाफ शिकायत की।
हादसे के बाद जागा निगम प्रशासनः 5 स्विमिंग पूल पर जड़ा ताला, बीते दिनों युवक की हुई थी मौत
जीआरपी ने युवती के बयान पर शून्य के तहत देहव्यापार और दुष्कर्म का मामला दर्ज किया। इसके बाद रिपोर्ट की केस डायरी लेकर उसके साथ श्रीधाम एक्सप्रेस से ललितपुर जा रही थी। इस दौरान पिपरिया स्टेशन के आगे जीआरपी को ही चमका देकर वह भाग गई। जिसके बाद लड़की के खिलाफ जीआरपी को चकमा देकर भागने के मामले में पुलिस ने इटारसी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है और उसकी तलाश हो रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें