भोपाल। मध्य प्रदेश में दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। इसके लिए कुल 40 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। जिनमें पांच उम्मीदवारों का नामांकन खारिज कर दिया गया है। वहीं 35 प्रत्याशियों का नामांकन वैध पाया गया है।

विधानसभा उप निर्वाचन 2024 के निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार, नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर तक प्राप्त सभी नाम निर्देशन-पत्रों की सोमवार, 28 अक्टूबर को जांच की गई। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुखवीर सिंह ने बताया कि संवीक्षा में विजयपुर में 12 और बुधनी में 23 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन-पत्र विधिमान्य पाए गये। सुखवीर सिंह ने बताया कि संवीक्षा में विजयपुर में 3 अभ्यर्थियों और बुधनी में 2 अभ्यर्थियों के नाम-निर्देशन पत्र विधिमान्य नहीं पाये गये। जिसके चलते उनके नामांकन खारिज कर दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: विद्युत महाप्रबंधक सहित 11 अधिकारी और कर्मचारी निलंबित, CM डॉ मोहन बोले- देरी या लापरवाही करने वालों पर की जाएगी कठोर कार्रवाई

एमपी की बुधनी सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिला। इस सीट से बीजेपी ने पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव को, कांग्रेस ने पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल को तो वहीं समाजवादी पार्टी ने अर्जुन आर्य को टिकट दिया है। विजयपुर विधानसभा सीट से भाजपा ने रामनिवास रावत तो वहीं कांग्रेस ने मुकेश मल्होत्रा को चुनावी मैदान में उतारा है।

ये भी पढ़ें: रेलवे की बड़ी सौगात: दीपावली और छठ पूजा के लिए इतने स्पेशल ट्रेनों का संचालन, देखें सूची 

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में 18 अक्टूबर से नामांकन की प्रक्रिया जारी है। कल नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख है। 28 अक्टूबर को स्क्रूटनी होगी। अभ्यर्थी 30 अक्टूबर तक अपना नाम वापस ले सकेंगे। 13 नवंबर को चुनाव होगा। वहीं 23 नवंबर को मतगणना होगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m