Upendra Kushwaha Death Threat: राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है. इसकी जानकारी सांसद ने खुद सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा कि, कल, दिनांक 07/07/2025 को संध्या 7:25 से 7:36 के बीच, मोबाइल नंबर 7780012505 से मेरे मोबाइल पर फिर से तीन धमकी भरे संदेश भेजे गए.

सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग

उपेंद्र कुशवाहा ने बताया कि, इससे पूर्व भी मुझे धमकियाँ मिल चुकी हैं, जिसको लेकर स्थानीय प्रशासन को अवगत कराया जा चुका है. यह अब केवल एक व्यक्ति की सुरक्षा का विषय नहीं, बल्कि व्यक्ति की स्वतंत्रता पर सीधा हमला है. प्रशासन से अपेक्षा है कि इस प्रकरण की गंभीरता से जांच कर दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित हो.

लॉरेंस गैंग के नाम से मिली थी धमकी

इससे पहले 19 जून 2025 की देर शाम को उपेंद्र कुशवाहा को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली थी. इसकी जानकारी उन्होंने एक्स पोस्ट के माध्यम से खुद दी थी. उन्होंने कहा था- ‘आज शाम 8:52 PM से 9:20 PM के बीच मुझे लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर मोबाइल नंबर +916305129156 और +919229567466 से लगातार 7 धमकी भरे कॉल आए. साथ ही मोबाइल नंबर +917569196793 से 8 बजकर 57 मिनट पर MMS/SMS के माध्यम से कहा गया कि यदि राजनीतिक रूप से एक पार्टी विशेष पर बोलते रहे तो अंजाम भुगतना पड़ेगा, 10 दिन में खत्म कर देने जैसी बातें भी कही गई.’

हालांकि उस समय पटना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 48 घंटे के भीतर आरोपी को पकड़ लिया. जांच में पता चला कि धमकी की वजह कुशवाहा के एनडीए से अलग होने की आशंका थी. इसलिए आरोपी ने यह धमकी दी थी.

यह भी पढ़ें- 400 लोगों के खिलाफ FIR, कटिहार पहुंचे पप्पू यादव, मोहर्रम जुलूस के दौरान हुए बवाल के लिए प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार