भोपाल। मध्य प्रदेश के 19 नगरीय निकायों में (urban body election) मतदान जारी है। वोटिंग के लिए लोग सुबह 7 बजे से मतदान केंद्र पहुंच रहे है। चुनाव को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। जहां नवविवाहिता ने विदाई के पहले वोट डाला, तो वहीं बुजुर्ग और महिलाएं भी बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रही है।

रेणु अग्रवाल, धार। प्रदेश के धार जिले (Dhar) में नवविवाहिता (newly married) ने विदाई के पूर्व वोट (Vote) डालने की इच्छा जताई और आज मतदान करने के बाद विवाहिता की विदाई की गई। आपको बता दें कि वार्ड क्रमांक 17 की रहने वाली राशि भाटिया की विदाई 19 जनवरी को होना थी, लेकिन राशि ने विदाई के पूर्व मतदान करने की इच्छा जताई थी। जिसे लेकर परिवार जनों ने राशि की इच्छा को पूरी करते हुए 1 दिन और बारात को रोका। राशि ने आज सुबह मतदान केंद्र पर जाकर मतदान किया उसके बाद अपने मायके से विदा हुई।

मध्य प्रदेश के 19 नगरीय निकाय में वोटिंग जारी: सुबह से EVM मशीन में कैद हो रहे वोट, 5 लाख से अधिक मतदाता करेंगे मतदान

वहीं धार में फर्जी वोटिंग (bogus voting) करते हुए एक युवक को पकड़ा है। बताया गया कि युवक फर्जी वोट डाल रहा था। वार्ड क्रमांक 21 के 77 और 78 पोलिंग बूथ पर पुलिस ने युवक को पकड़कर थाने ले गई। बता दें कि धार जिले में सुबह 11 बजे तक 29.34 प्रतिशत तक मतदान हो चुका है।

समीर शेख, बड़वानी। बड़वानी जिले (Barwani) में भी नया जीवन शुरू करने से पहले एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाई गई। जहां शादी के जोड़े पहने युवक-युवती वोट डालने के लिए पहुंचे। तो वहीं बुजुर्ग महिलाएं व्हीलचेयर (wheelchair) पर मतदान केंद्र (Polling Booth) पहुंचकर अपने मत का प्रयोग कर रही है।

IAS सर्विस मीट: ब्यूरोक्रेट्स को CM शिवराज की दो टूक, बोले- वल्लभ भवन में मुंह लटका कर बैठे रहते हैं कुछ अफसर, 7 बजे टाइम खत्म होने का करते हैं इंतजार

बता दें कि प्रदेश के 19 नगरीय निकायों में सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है, शाम 5 बजे तक मतदान की प्रक्रिया चलेगी। इनमें 6 नगर पालिका और 13 नगर परिषद शामिल हैं। इन 19 नगरीय निकायों के 5 जिलों के 343 वार्डों में पार्षद चुनने के लिए 5 लाख 7 हजार 308 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान के लिए कुल 720 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। ईवीएम मशीन (EVM) से वोट डाले जा रहे हैं। वहीं 23 जनवरी को इसके परिणाम आएंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus