अमित,बैतूल। मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है. चुनाव में कई रंग देखने को मिल रहे हैं. इसी बीच बैतूल में मतदान के दौरान बैतूल के कांग्रेस विधायक निलय डागा की पुलिस के साथ विवाद हो गया. विधायक ने पुलिस पर पार्टी विशेष के लिए काम करने का आरोप लगाया है. पुलिस और विधायक के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं हुआ. एसपी, एडिशनल एसपी और अन्य अधिकारियों को विधायक ने खूब खरी खोटी सुनाई. अब विधायक धरने पर बैठ गए हैं.
जानकारी के मुताबिक बैतूल के किदवई वार्ड में मतदान केंद्र के आसपास पुलिस भीड़ को हटा रही थी. कांग्रेस के पोलिंग एजेंट्स ने पुलिस पर अभद्रता का आरोप लगाया है. इसके बाद मौके पर पहुंचे विधायक निलय डागा की पुलिस अधिकारियों से जमकर बहस हो गई. विधायक ने दूसरे पार्टी के लिए काम करने का आरोप लगाया है.
विधायक और पुलिस अधिकारियों के बीच काफी समय तक बहस होती रही. कांग्रेस के कार्यकर्ता भी विधायक के साथ थे. भारी भीड़ भी इकठ्ठा हो गई. एसपी, एडिशनल एसपी और अन्य अधिकारियों को विधायक ने खूब खरी खोटी सुनाई. जाकिर हुसैन वार्ड में विधायक निलय डागा समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए हैं. पुलिस पर लगाया कांग्रेसी एजेंटों के साथ अभद्रता का आरोप लगाया है.
बता दें कि मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान सुबह 7 बजे से जारी है. जिन जिलों में मतदान हो रहा है, उनमें भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, खंडवा, बुरहानपुर, जबलपुर, छिंदवाड़ा, उज्जैन, सागर, सिंगरौली और सतना शामिल हैं. 11 नगर निगम, 36 नगर पालिका और 86 नगर परिषद में मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगा.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक