इंदौर। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मध्य प्रदेश में वैक्सीनेशन के महाअभियान की शुरुआत हो गई है. प्रदेश भर के सभी जिलों में वैक्सीनेशन के प्रति उत्साह दिख रहा है. इस बीच राजधानी भोपाल में और इंदौर में वैक्सीनेशन महाअभियान का असर देखने को मिल रहा है. इंदौर में जहां दोपहर 12 बजे तक एक लाख लोगों ने वैक्सीन लगवाई तो वहीं भोपाल में 34 हजार लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगवाया.
इंदौर में 1 हजार टीकाकरण सेंटर बनाएं गए हैं. जहां कुल तीन लाख वैक्सीन के डोज पहुंची है. वहीं जिला प्रशासन ने दो लाख वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा है. वहीं राजधानी भोपाल में 700, जबलपुर में 323 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं.
इसे भी पढ़ें: मंत्री सारंग का ऐलान, जिस वार्ड में ज्यादा होगा वैक्सीनेशन उसे मिलेंगे 15 लाख रुपए
बता दें कि इस वैक्सीनेशन महाअभियान में दोपहर 1 बजे तक पूरे प्रदेश भर में कुल 5.21 लाख लोगों को वैक्सीनेट किया गया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ो के मुताबिक अबतक सबसे ज्यादा टीका इंदौर और सबसे कम पन्ना में लगे हैं. इंदौर लगभग 1 लाख लोगों ने वैक्सीन लगवाया तो वहीं पन्ना जिले में 446 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है.
देखिए जिलेवार आंकड़े
इसे भी पढ़ें: LIVE VIDEO : चलती जिप्सी का टायर निकला, तीन पलटी खाई गाड़ी, सीट बेल्ट नहीं लगाने से युवक बाहर फेंकाया, गंभीर रुप से घायल
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक