पीलीभीत. भाजपा सांसद वरुण गांधी ने शनिवार को सांसद निधि से पांच करोड़ की लागत के 91 कार्यों का शिलान्यास किया. इन कार्यों में सीसी रोड, इंटरलॉकिंग, शमशान शेड, बारात घर आदि शामिल हैं. वरुण गांधी ने मरौरी ब्लॉक क्षेत्र के कई गांवों में जनसंवाद किया. उन्होंने कहा कि पीड़ितों की आवाज उठाने में उनको काफी नुकसान होता है, लेकिन वह अपने नुकसान की चिंता नहीं करते. सांसद ने कहा कि आखिर ऐसा क्यों है कि किसानों को समय पर गन्ना भुगतान नहीं होता है.

वरुण गांधी ने कहा कि सांसद निधि समय से पहले खर्च करने का रिकॉर्ड यूपी में पीलीभीत के नाम ही होगा. इस दौरान गन्ना भुगतान, पेपरलीक को लेकर व्यवस्था पर फिर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि वह समझौते की नहीं, सिद्धांतों की राजनीति करते हैं. उस राजनीति का हिस्सा बनेंगे जो अपनी चिंता न कर राष्ट्र की चिंता करे. वर्तमान में लोगों के मन में अविश्वास पैदा हो रहा है कि राजनीति में लोग लालच के लिए आते हैं, न कि राष्ट्र निर्माण के लिए.

इसे भी पढ़ें – हम एक ऐसे हिंदुस्तान में हैं जिसमें अमीर और गरीब की जिंदगी बराबर नहीं – वरुण गांधी

सांसद ने कहा कि बच्चे पेपर देने जाते हैं, इससे पहले ही पेपर लीक हो जाता है, इसका जिम्मेदार कौन है ? उद्योगपतियों को आसानी से लोन मिल जाता है, लेकिन आम आदमी लोन लेने जाए तो नहीं मिलता है, ऐसा क्यों? आम आदमी, अधिकारी या पुलिस से मिलने जाते हैं तो उन्हें दबकर अपनी बात रखनी होती है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक