राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के दफ्तर में लगाई हुई तस्वीर ने नई बहस को जन्म दे दिया है। हाल ही में एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जिसमें देखा जा रहा है कि राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे की तस्वीर डॉ.आंबेडकर और महात्मा गांधी की फोटो के ऊपर लगी है। इस मामले पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पीसीसी चीफ पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने सवाल किया कि क्या राहुल गांधी, बाबा अंबेडकर और गांधीजी से ऊपर हैं?

यह भी पढ़ें: MP में BJP जिला अध्यक्षों की घोषणा शुरू: आज भोपाल, इंदौर समेत कई जिलों में होगा ऐलान! ये नाम लगभग तय

वीडी शर्मा ने कहा- कांग्रेस के मन के यही भाव 

वीडी शर्मा ने सवाल किया, “क्या राहुल गांधी बाबा अंबेडकर और गांधीजी से ऊपर हैं। कांग्रेस के मन के भाव ही यही हैं जो चित्र में दिखाई देते हैं। बाबा साहब का अपमान बार-बार कांग्रेस ने किया है। गांधीजी के विचारों का दुरुपयोग किया है। बाबा साहब, गांधीजी के विचार से लेकर सम्मान को आत्मसात मोदीजी ने किया है।”

यह भी पढ़ें: ‘आंबेडकर और बापू से ज्यादा राहुल की अहमियत’: MP कांग्रेस भवन में लगी तस्वीरों पर शहजाद पूनावाला ने बोला हमला, कहा- महापुरुषों का अपमान ही कांग्रेस की पहचान

‘दिग्विजय के मन में मौलाना के भाव’

वीडी शर्मा ने दिग्विजय सिंह पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “दिग्विजय सिंह के मन के अंदर के भाव मौलाना के हैं। देश का सत्यानाश किस मानसिकता ने किया है। इनके मन के अंदर भाव मौलाना के हैं। देश में तुष्टिकरण कर रहे हैं। दिग्विजय सिंह के भाव हैं तो मौलाना लिखें। कभी मौलाना की आलोचना नहीं करते लेकिन हिंदुत्व की करते हैं। वो साबरमती एक्सप्रेस फिल्म देखने कभी नहीं जाएंगे। उनका दोहरा चरित्र है। आप सर्वमान्य नहीं हो सकते। 

यह भी पढ़ें: धार्मिक नगरों में शराबबंदी पर PCC चीफ ने साधा निशानाः जीतू पटवारी बोले- सबसे पहले उज्जैन में करते, नर्मदा किनारे के गांवों में बिक रही शराब

नर्मदा किनारे शराब बंदी पर कही यह बात

वीडी शर्मा ने नर्मदा किनारे शराब बंदी पर करने के सरकार के फैसले का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि नर्मदा किनारे एक किलोमीटर तक शराब प्रतिबंधित शिवराज सिंह चौहान ने की थी। इसका पालन हुआ है। बोल्ड होकर सीएम डॉ. मोहन ने निर्णय लिया है। ये सरकार का स्वागत योग्य कदम है। मोहन यादव ने जो कहा उस पर त्वरित निर्णय भी लिया है। 

यह भी पढ़ें: MP में नाम बदलने पर सियासत: उज्जैन के बाद शाजापुर के 11 गावों का बदला नाम, कांग्रेस ने राजनीति का लगाया आरोप, BJP ने किया पलटवार

एक-एक कर नाम आएंगे- वीडी शर्मा

प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने जिला अध्यक्षों के सूची पर कहा कि जल्द सभी नाम एक-एक कर आएंगे। आज और कल भी कई जिलों में निर्वाचन की प्रक्रिया पूर्ण होगी। दो-तीन दिनों में ये प्रक्रिया जल्द पूरी होगी। संवाद और समन्वय के साथ प्रक्रिया हो रही है। प्रदेश की प्रक्रिया भी जल्द शुरू होगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m