खजुराहो/पन्ना। सांसद खेल महोत्सव 2025 के समापन अवसर पर खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं भाजपा नेता विष्णुदत्त शर्मा (वीडी शर्मा) ने क्षेत्र के युवाओं और खिलाड़ियों के लिए एक महत्वपूर्ण घोषणा की। उन्होंने ऐलान किया कि पन्ना-खजुराहो लोकसभा क्षेत्र की हर ग्राम पंचायत में सुसज्जित एवं सभी सुविधाओं से युक्त खेल मैदान का निर्माण किया जाएगा। इस दिशा में सांसद शर्मा ने संबंधित कलेक्टरों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए हैं। कई ग्राम पंचायतों में खेल मैदान के लिए जमीन भी चिन्हित कर ली गई है। इस घोषणा से ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को निखारने और प्रोत्साहन देने में बड़ी मदद मिलेगी। इससे न केवल ग्रामीण प्रतिभाएं उभरकर सामने आएंगी, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘फिट इंडिया’ संकल्प को भी बल मिलेगा।

READ MORE: अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती: भोपाल में CM डॉ. मोहन ने भाजपा कार्यालय में फोटो प्रदर्शनी का किया उद्घाटन, अटल जी को दी श्रद्धांजलि

सांसद खेल महोत्सव के समापन समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए शर्मा ने कहा कि खेल अनुशासन, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का विकास करते हैं। खेल मैदान में दिखने वाला अनुशासन, समर्पण और राष्ट्रप्रेम नए भारत की असली ताकत है। शर्मा ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन से प्रेरित सांसद खेल महोत्सव से देश भर में करोड़ों युवा जुड़ चुके हैं। अब खेलों को लेकर बच्चों के माता-पिता और समाज की सोच में भी सकारात्मक बदलाव आ रहा है।

READ MORE: गृहमंत्री अमित शाह बोले- मोहन यादव औद्योगीकरण में मोदी के सच्चे अनुयायी, ग्वालियर ग्रोथ समिट में की जबरदस्त प्रशंसा

 युवाओं को फिट इंडिया, स्कूल गेम्स, यूनिवर्सिटी गेम्स और खेल महोत्सव जैसे आयोजनों के माध्यम से आगे बढ़ने के भरपूर अवसर मिल रहे हैं। इस घोषणा के बाद पूरे लोकसभा क्षेत्र में खिलाड़ियों और युवाओं में उत्साह का माहौल है। क्षेत्रवासियों का मानना है कि यह पहल ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को नई उड़ान देगी और मोदी जी के फिट इंडिया अभियान को मजबूती प्रदान करेगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H