मनोज उपाध्याय,मुरैना/रवि रायकवार,दतिया। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में प्रधानाध्यापक नन्हें छात्रों से झाड़ू लगवा रहे है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इधर दतिया जिले में कुछ शिक्षकों पर कलेक्टर के निलंबन के बाद शिक्षकों और कलेक्टर के बीच ठन गई हैं। जिसके बाद टीचरों ने कलेक्टर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

मुरैना में शिक्षा के मंदिर से शर्मसार कर देने वाली तस्वीर सामने आई है। जहां घर से स्नान कर पढ़ने आ रहे नन्हें बच्चों से हेडमास्टर विपिन तोमर झाड़ू लगवा रहे है। कक्षा समेत स्कूल परिसर में झाड़ू से सफाई करते नजर आ रहे है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला दोहरोटा के शासकीय प्राथमिक विद्यालय का बताया जा रहा है।

वहीं पालकों ने इस मामले की शिकायत शिक्षा अधिकारियों से की है। वरिष्ठ अधिकारियों तक भी यह वीडियो पहुंचा है। अब देखना होगा कि इस पर कब तक कार्रवाई होगी।

आस्था के नाम पर जान से खिलवाड़: मन्नत पूरी करने की ये कैसी परंपरा, बच्चे को पालने में डालकर पार कराते हैं नदी

कलेक्टर के खिलाफ शिक्षकों ने खोला मोर्चा

दतिया में कुछ शिक्षकों पर कलेक्टर के निलंबन के बाद शिक्षकों और कलेक्टर के बीच ठन गई हैं। टीचरों ने कलेक्टर के खिलाफ मोर्चा खोल लिया है। शिक्षक ने कलेक्टर के खिलाफ गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को ज्ञापन भी दे चुके हैं। शिक्षकों का कहना है कि कलेक्टर का रवैया तानाशाही पूर्ण है।

कलेक्टर निरीक्षण के लिए स्कूल जाते है, यदि कोई टीचर अधिकृत रूप से छुट्टी पर है, तो उसको भी गैर हाजिर मानकर सस्पेंड कर देते हैं, कभी स्कूल में शिक्षण का स्तर कमजोर बताकर, तो कभी कुछ आरोप लगा कर टीचरों को निलंबित कर रहे है। इसके बाद पैसे लेकर बहाल करते हैं। कलेक्टर का बात करने का तरीका भी बहुत अभद्रता पूर्ण हैं, इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। जल्द ही शिक्षक संघ कलेक्टर के विरुद्ध आंदोलन करेगा।

17 साल के युवा भी वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए कर सकेंगे अप्लाई: आज हुआ निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन, 8 दिसम्बर तक लिए जाएंगे दावे-आपत्तियां

वहीं कलेक्टर संजय कुमार ने कहा कि कुछ ऐसे लोग है, जो वास्तव में अपना काम नहीं करने की जो उनकी पद्धति है, जो उनका विचार है, उसके बचाव में संगठन और इस प्रकार की बात करते है, जो उचित नहीं है। सभी को अपने अपने काम शुरू कर देना चाहिए, समय पर स्कूल जाकर पढ़ाना चाहिए। कलेक्टर ने यह भी दावा किया है कि दतिया जिले में शिक्षक जाग गए है, टीचरों ने समय पर स्कूल जाना शुरू कर दिया है, चीजें बदल रही है, लेकिन कुछ लोग बदलना नहीं चाहते।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus