इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी जोर शोर से प्रचार में जुए हुए हैं। चुनावी प्रचार के अजब गजब रंग भी देखने को मिल रहे हैं। जिन रास्तों पर आलीशान कार नहीं जा सकती, वहां बाइक से प्रचार किया जा रहा है। जहां मोटरसाइकिल भी नहीं पहुंच सकती, वहां नेता पैदल ही जा रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो खंडवा जिले की मांधाता विधानसभा से सामने आया है।

एमपी में विधानसभा चुनाव के मतदान में अब कुछ ही दिन का समय बचा है। ऐसे में अब प्रत्याशी एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं और मतदाता तक पहुंचने का प्रयास भी कर रहे हैं। रोहाणी के पास एक गांव में जहां गाड़ी से नहीं जाया जा सकता तो प्रत्याशी मोटरसाइकिल लेकर खुद ही निकल गए। पानी जैसे नदी नाले और पहाड़ी रास्ते को पार कर लोगों से मिलने पहुंचे। इस दौरान वहां के ग्रामीणों ने कांग्रेस प्रत्याशी उत्तम पाल सिंह को सड़क नहीं होने की समस्या बताई।

MP में चुनावी माहौल के बीच दिवाली: प्रदेश के नेताओं ने ऐसे मनाई दिवाली, देखिए तस्वीरें…

वहीं कांग्रेस उम्मीदवार उत्तम पाल सिंह ने आरोप लगाया है कि पिछले कई सालों से भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, लेकिन यहां के स्थानीय विधायक ने कोई विकास के काम नहीं किए। आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में लोग मूलभूत सुविधा से जूझ रहे हैं। ना किसी को घर मिला ना सड़क है, ना पानी की व्यवस्था है। कच्चे मकानों में लोग रहने को मजबूर है।

आज होगा विश्व प्रसिद्ध हिंगोट युद्ध: दो दलों के योद्धा आमने सामने से करते है अग्निबाणों से वार, सालों से चली आ रही अनूठी परंपरा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus