राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा में मंगलवार को कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना की तबीयत अचानक बिगड़ गई। जिसके बाद वे सदन से सीधे अस्पताल के लिए रवाना हुए। वहीं उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने स्वास्थ्य की जानकारी दी है। मंत्री ने कहा कि वे पूरी तरह ठीक हूं, सभी जांच सामान्य है।
कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (X) पर पोस्ट कर लिखा- सदन में चक्कर आ गया था। सभी जांच सामान्य है मैं ईश्वर की कृपा से पूर्णता स्वस्थ हूं। दरअसल, एमपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही के दूसरे दिन प्रश्नकाल का दौर चल रहा था। इसी दौरान कृषि मंत्री कंसाना को अचानक चक्कर आ गया था।
ये भी पढ़ें: एमपी विधानसभा में कृषि मंत्री की तबीयत बिगड़ी: किसानों के मुद्दे पर हुआ हंगामा, सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित
मंत्री की तबीयत को देखते हुए आनन-फानन में डॉक्टरों को बुलाया गया। वहीं विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने सदन की कार्यवाही को 10 मिनट के लिए स्थगित कर दिया था। कुछ देर बाद मंत्री खुद पैदल चलकर सदन से बाहर निकले और अपनी गाड़ी में बैठकर अस्पताल के लिए रवाना हुए। मंत्री जी जब अपनी गाड़ी से हॉस्पिटल के लिए निकल चुके थे, तब जाकर विधानसभा की एंबुलेंस पहुंची।
ये भी पढ़ें: MP Assembly Winter Session: ‘चिड़िया चुग गईं खेत’, किसानों के मुद्दे पर तख्तियां लेकर पहुंचे कांग्रेसी, गांधी प्रतिमा के सामने किया प्रदर्शन

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

