
शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित हो गई है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बजट को लेकर धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि सदन की कार्यवाही लोकतांत्रिक तरीके से चली। पहली बार 4 लाख करोड़ से अधिक का बजट पेश किया गया। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी आभार जताया और कहा कि मतभेद होना चाहिए लेकिन मनभेद नहीं होना चाहिए। वहीं उमंग सिंघार ने सीएम डॉ मोहन को जन्मदिन की बधाई दी है।
लोकतांत्रिक तरीके से चला सदन- सीएम डॉ मोहन
एमपी विधानसभा बजट सत्र का आज (24 मार्च) आखिरी दिन रहा। सदन में अंतिम दिन हंगामे के बीच कई विधेयक पास किए गए। वहीं विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित कर दी गई है। इससे पहले मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बजट को लेकर धन्यवाद ज्ञापित किया और सभी का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि विधानसभा की कार्यवाही लोकतांत्रिक तरीके से चली।
ये भी पढ़ें: MP Budget Session 2025: मप्र नगर और ग्राम निवेश संशोधन विधेयक पारित, विपक्ष ने सदन से लेकर सड़क तक विरोध करने की कही बात
मुख्यमंत्री बोले- आने वाले सालों में दोगुना किया जाएगा बजट
सीएम ने कहा कि बजट सत्र के समापन पर अधिकांश मंत्री और विधायक मौजूद रहे यह एक अच्छी परंपरा है। हम विरासत को विकास की ओर ले जाने का प्रयास कर रहे है। 4 लाख करोड़ से अधिक का बजट पहली बार देखने को मिला। आने वाले 5 सालों में इस बजट को दोगुना किया जाएगा। पीएम नरेंद्र मोदी के संकल्प 2047 के विजन को पूरा करने वाला बजट है।
नेता प्रतिपक्ष ने जताया आभार, सीएम को दी जन्मदिन की बधाई
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि मुख्यमंत्री बजट की जगह सरकार की तारीफ करने लगे। सिंघार ने कहा कि लोकतंत्र की गरिमा बनी रही। विधायकों ने जनता के मुद्दे उठाए। बड़ी संख्या में सवाल लगे, सबकों बोलने का मौका मिला, विपक्ष की तरफ से भी धन्यवाद देता हूं। उन्होंने कहा कि मतभेद होना चाहिए लेकिन मनभेद नहीं होना चाहिए। होली मिलन समारोह से मनभेद भी खत्म हो गया। वहीं कांग्रेस विधायक दल की तरफ से उमंग सिंघार ने सदन में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को जन्मदिन की बधाई दी। आपको बता दें कि कल सीएम डॉ मोहन यादव का जन्मदिन है।
ये भी पढ़ें: MP Budget Session 2025: सहकारिता विभाग का संशोधन विधेयक पारित, विपक्ष ने किया वॉकआउट, जानिए नेता प्रतिपक्ष ने क्या कहा?
10 से 24 मार्च तक चली कार्यवाही (15 दिन में 9 बैठकें)
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 10 मार्च को शुरू हुआ। सदन में 11 मार्च को आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया गया। 12 मार्च को वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने 4 लाख 21 हजार 32 करोड़ का बजट पेश किया है। जो 78 हजार 902 करोड़ घाटे का बजट है। इस बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। गरीब, किसान, महिला और युवाओं पर खास फोकस किया गया है। 10 मार्च से 24 मार्च तक यानी 15 दिन के बजट सत्र में कुल 9 बैठकें हुई। इस दौरान कई विधेयक भी पास किए गए।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें