सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष व विधायक हेमंत खंडेलवाल की सीट में बदलाव किया गया है। हेमंत अब विधानसभा में पहली पंक्ति में बैठेंगे। मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र की तैयारी पूरी हो गई है। इस सत्र में विधानसभा सचिवालय को 3377 प्रश्न मिले है।

एमपी विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार से शुरू होगा। इसे लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। विधानसभा सचिवालय को 3377 प्रश्न मिले है। 191 घनाकर्षण की सूचनाएं और एक स्थगन प्रस्ताव मिला है। वहीं नए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद हेमंत खंडेलवाल की सीट में बदलाव किया गया है। बैतूल विधायक हेमंत अब विधानसभा की पहली पंक्ति में बैठेंगे।

ये भी पढ़ें: एमपी विधानसभा मानसून सत्र: स्पीकर नरेंद्र तोमर बोले- पक्ष-विपक्ष मिलकर करेंगे चर्चा, सरकार की ओर से आए कानूनों पर होगा विचार-विमर्श

अनुपूरक बजट पेश करेगी सरकार, CM ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश

इस मानसून सत्र में डॉ मोहन यादव की सरकार अपना पहला अनुपूरक बज टपेश करेगी। जो लगभग 10000 करोड़ का होगा। वहीं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने विधानसभा सत्र की तैयारी को लेकर अधिकारियों को निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रश्नों की सही तरीके से तैयारी कर मंत्रियों को अवगत कराएं।

ये भी पढ़ें: मेधावी विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबरः सुपर 100 योजना के फॉर्म 26 जुलाई तक होंगे जमा, IIT, एम्स जैसे बड़े संस्थानों में दाखिले की दी जाएगी ट्रेनिंग

12 दिवसीय सत्र में 10 बैठकें

आपको बता दें कि मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 28 जुलाई से शुरू होगी, जो 8 अगस्त तक चलेगी। 12 दिवसीय सत्र में कुल 10 बैठकें होंगी। 2 अगस्त शनिवार और 3 अगस्त रविवार को अवकाश रहेगा। इस सत्र में कई विधेयक और अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H