संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां पेपर देने की बात कहकर घर से निकली एक युवती घायल अवस्था में रेलेव ट्रैक पर मिली। जबकि अन्य एक सहेली गायब है। घायल युवती को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं पुलिस गायब सहेली की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल, पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।

दरअसल, यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र की है। पुलिस को सूचना मिली थी कि खेल स्टेडियम के पिछले रेलवे ट्रैक पर एक युवती गंभीर रूप से घायल पड़ी हुई है। सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया। युवती के पास मिले बैग और दस्तावेजों के आधार पर परिजनों को सूचना दी गई। परिजन मौके पर आए, लेकिन उन्होंने घायल युवती को मुस्कान के रूप मे पहचाने से इनकार किया।

इसके बाद घायल युवती की पहचान हुई। बताया गया कि वह उसकी सहेली मुस्कान राजपूत के साथ्ई निकली थी। जिसका कोई पता नहीं चल पाया है। मामले को लेकर पुलिस भी कुछ बोल पाने में सक्षम नहीं है। घायल युवती की दादी ने दोनों युवतियों को साथ देखे जाने की पुष्टि की है। पिता का कहना है कि कॉलेज पेपर देने की बात कह कर दोनों घर से निकली थी। जबकि अन्य सहेली का कुछ पता नहीं है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H