विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में एक बीजेपी नेता की साइकिल चोरी हो गई। चोरों की स्टाइल भी बड़ी गजब की है। दरअसल, चोर साइकिल पर आए थे। घर के पास कुछ देर रुके, इधर उधर देखा और मौका पाते ही ले भागे। इन चोरों को साइकिल से जाते हुए किसी ने देखा या नहीं, इसका तो पता नहीं, लेकिन यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
विदिशा में बीजेपी नेता कप्तान सिंह यादव की साइकिल चोरी हो गई। साइकिल से आए दो चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि राम द्वार के सामने से यह घटना हुई। साइकिल की कीमत 35 हजार बताई जा रही है। यह वारदात रात लगभग 7 से 8 बजे की बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें: शातिर वाहन चोर गिरोह गिरफ्तार: नाबालिगों से गाड़ी चोरी करवाता था गिरोह का सरगना, 3 अपचारी बालक Arrested
साइकिल चोरी की यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि दो लोग सड़क किनारे खड़े हुए। कुछ देर इधर उधर देखने के बाद एक शख्स सड़क पार कर साइकिल के पास आता है। सिर पर टोपी और पैर में स्पोर्ट्स शू पहना हुआ व्यक्ति बड़े ही आराम से बीजेपी नेता की साइकिल पर बैठता है और चलाते हुए वहां से निकल जाता है।
ये भी पढ़ें: खुले आसमान के नीचे जंगल में जुए का काला खेलः लग रहे लाखों के दांव, वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


